महिला पर पति के पैरों में बिजली का तार बांधकर करंट लगाने का आरोप

By भाषा | Updated: August 17, 2021 21:19 IST2021-08-17T21:19:38+5:302021-08-17T21:19:38+5:30

Woman accused of applying current by tying an electric wire to her husband's feet | महिला पर पति के पैरों में बिजली का तार बांधकर करंट लगाने का आरोप

महिला पर पति के पैरों में बिजली का तार बांधकर करंट लगाने का आरोप

राजस्थान के चूरू जिले में एक चौंकाने वाली घटना में पति के अभद्र व्यवहार से परेशान 28 वर्षीय महिला ने पति को जान से मारने की कोशिश में कथित तौर पर उसे बिजली के करंट से झटका दिया। युवक का वर्तमान में बीकानेर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस जांच अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि ‘‘महेन्द्र दान (32) ने अपनी पत्नी सुमन पर 12 अगस्त की रात को बिजली के करंट का झटका देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह काम से घर लौटा तब उसकी पत्नी खाना लेकर आयी और खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गया, इसके बाद देर रात बिजली के करंट का झटका लगने पर आंख खुली। उन्होंने बताया कि युवक ने आरोप लगाया कि पत्नी ने पॉलीथीन की थैली हाथों में पहनकर बिजली के तारों से उसके पैरों पर बिजली के तार बांधकर करंट लगा रही थी। जांच अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला ने डर कर अपने रिश्तेदारों को उसी रात सूचित किया कि उसके पति को बिजली का करंट का झटका लग गया जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में रविवार को महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman accused of applying current by tying an electric wire to her husband's feet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PBM Hospital