ग्रीन कॉरिडोर की मदद से हवाईअड्डे से दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल तक महज 17 मिनट में पहुंचा दिल

By भाषा | Updated: November 13, 2020 00:01 IST2020-11-13T00:01:32+5:302020-11-13T00:01:32+5:30

With the help of Green Corridor, the heart reached the airport in South Delhi's hospital in just 17 minutes | ग्रीन कॉरिडोर की मदद से हवाईअड्डे से दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल तक महज 17 मिनट में पहुंचा दिल

ग्रीन कॉरिडोर की मदद से हवाईअड्डे से दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल तक महज 17 मिनट में पहुंचा दिल

नयी दिल्ली, 12 नवंबर त्योहारी सीजन के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पुलिस ने आईजीआई हवाईअड्डे से लेकर दक्षिणी दिल्ली के एक निजी अस्पताल तक 18 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया और हृदय प्रतिरोपण का इंतजार कर रहे मरीज तक महज 17 मिनट में दिल पहुंचा दिया।

दक्षिण दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल के प्रशासन ने बताया कि हृदय जयपुर में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए 16 साल के एक किशोर का था। इसे विमान से दिल्ली लाया गया। यह हृदय मेरठ के 45 वर्षीय एक मरीज को प्रतिरोपित किया जाना था।

अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हृदय को चार्टर्ड विमान से जयपुर से दिल्ली लाया गया। यह बुधवार को शाम 7:50 बजे हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर पहुंचा। वहां से हृदय को अस्पताल लाने के लिए त्योहारी सीजन और जाम के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर हृदय का इंतजार कर रही अस्पताल की एम्बुलेंस ने 18.3 किलोमीटर की दूरी को महज 17 मिनट में तय कर इसे मरीज तक पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: With the help of Green Corridor, the heart reached the airport in South Delhi's hospital in just 17 minutes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे