बिहार में नई सरकार के गठन के साथ मंत्रियों ने संभालना शुरू किया पदभार, सभी ने बताई अपनी-अपनी प्राथमिकता

By एस पी सिन्हा | Updated: November 24, 2025 16:25 IST2025-11-24T16:25:09+5:302025-11-24T16:25:19+5:30

सोमवार को शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीब मंत्री बिजेंद्र यादव ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का पदभार संभाला तो वहीं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता और श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर ने औपचारिक रूप से अपनी जिम्मेदारी ग्रहण की।

With the formation of the new government in Bihar, ministers have begun assuming office, each outlining their priorities | बिहार में नई सरकार के गठन के साथ मंत्रियों ने संभालना शुरू किया पदभार, सभी ने बताई अपनी-अपनी प्राथमिकता

बिहार में नई सरकार के गठन के साथ मंत्रियों ने संभालना शुरू किया पदभार, सभी ने बताई अपनी-अपनी प्राथमिकता

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। सोमवार को शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीब मंत्री बिजेंद्र यादव ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का पदभार संभाला तो वहीं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता और श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर ने औपचारिक रूप से अपनी जिम्मेदारी ग्रहण की। संजय सिंह टाइगर ने विभाग का कार्यभार ‘शुक्र होरा’ मुहूर्त में संभाला। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी अपने विभाग में पदभार संभाला।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि बिहारी अब गाली नहीं बनेगा। स्वाभिमान का प्रतीक बनेगा। किसी माफिया को मैं डराने की बात नहीं करूंगा। आज साइलेंटली खनन विभाग के अंदर परिवर्तन हो सकता है। भूमि राजस्व के अंदर भी सफेदपोश लोग जो अपराध और भ्रष्टाचार के पोषक बनकर भू माफियाओं को संरक्षित करते हैं। ऐसे चेहरे पर हमारी निगाह रहेगी। 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि भू-माफियाओं और उन्हें संरक्षण देने वाले तत्वों पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वे पहले भी कुछ समय के लिए इस विभाग का हिस्सा रह चुके हैं और अब राज्य की भूमि सुरक्षा और उसके बेहतर प्रबंधन को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भूमि से जुड़े सभी कार्य पारदर्शिता के साथ और सामाजिक सौहार्द बनाए रखते हुए अंचल स्तर से विभागीय स्तर तक सुधारे जाएंगे।

इधर, मंत्री नितिन नवीन ने पथ निर्माण विभाग का कार्यभार संभाल लिया। विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद नितिन नवीन ने कहा कि उन पर जो भरोसा पार्टी और सरकार ने जताया है, उस पर खरा उतरना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सड़क विकास को लेकर जो लक्ष्य तय किया है, उसे पूरा करना विभाग की शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। 

उन्होंने यह भी घोषणा की कि योजनाओं को समयसीमा के भीतर पूरा किया जाएगा और 15 दिनों के अंदर विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा। नई सरकार के साथ विभागों में कामकाज तेज़ी से आगे बढ़ने लगा है और मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने के साथ प्रशासनिक गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

जबकि पदभार ग्रहण करने के बाद उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में आगे भी पूर्ण शराबबंदी जारी रहेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे समीक्षा करेंगे और गड़बड़ियों को ठीक करेंगे। बिजेंद्र यादव ने यह भी साफ कर दिया कि शराबबंदी कानून बिहार में आगे भी पूर्ण रुप से जारी रहेगा। 

बता दें कि बिजेंद्र प्रसाद यादव जदयू कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं। बिजेंद्र यादव के बयान से साफ है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगी। यही नहीं अवैध शराब के धंधे करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं कार्यभार संभालने के बाद सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पशुपालन, किसान और मत्स्यजीवी समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है। 

#उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह विभाग आने वाले दिनों में और प्रगति करेगा। वहीं, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर ने कहा कि विभाग से जुड़े कार्यों को और गति दी जाएगी। उन्होंने एनडीए सरकार के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने और चल रही योजनाओं को लक्ष्य तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। इसके अलावा सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और श्रवण कुमार सहित अन्य मंत्रियों के भी पदभार ग्रहण किया।

Web Title: With the formation of the new government in Bihar, ministers have begun assuming office, each outlining their priorities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे