लाइव न्यूज़ :

ग्रामीण विकास में कुछ अच्छा योगदान करने की इच्छा है : जागृति अवस्थी

By भाषा | Updated: September 24, 2021 23:37 IST

Open in App

भोपाल, 24 सितंबर प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में दूसरा स्थान हासिल करने से गदगद भोपाल की जागृति अवस्थी ने शुक्रवार को कहा कि ‘मेरी ग्रामीण विकास में कुछ अच्छा योगदान करने की इच्छा है’।

शुभम कुमार ने प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी किए।

परिणाम आने के कुछ ही देर बाद अवस्थी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल से बीटेक करने के बाद मैंने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) भोपाल में इंजीनियरिंग की नौकरी वर्ष 2017 से वर्ष 2019 तक की। लेकिन बचपन से ही मेरा कलेक्टर बनने का सपना था और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा थी।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए इंजीनियर की नौकरी लगने के बाद भी मैं प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगी। जब पहले प्रयास में मेरा इस परीक्षा में चयन नहीं हो पाया, तो तब मुझे लगा की इंजीनियर की नौकरी छोड़कर तैयारी करनी चाहिए।

अवस्थी ने बताया, ‘‘इसके बाद मैंने वर्ष 2019 में भेल की नौकरी छोड़ दी और इस परीक्षा की और कड़ी मेहनत करने लगी। इस दौरान कोरोना वायरस की महामारी आ गई, जिससे अपनी तैयारी करने के लिए और समय मिल गया और दूसरी प्रयास में ही सफल हो गई।’’

उन्होंने छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा, ‘‘मेहनत करते रहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। सफलता जरूर मिलेगी।’’

अवस्थी ने बताया, ‘‘इस परीक्षा को पास करने के बाद अब मेरा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का सपना पूरा होगा। मेरी ग्रामीण विकास में कुछ अच्छा योगदान करने की इच्छा है।’’

अवस्थी के अलावा, भोपाल के अर्थ जैन ने भी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की है, जबकि मध्य प्रदेश के जबलपुर की अहिंसा जैन ने 53वीं एवं होशंगाबद के अभिषेक खंडेलवाल ने 167वीं रैंक हासिल की है। इस परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं।

दूसरे प्रयास में अपनी सफलता से उत्साहित आईआईटी दिल्ली के स्नातक अर्थ जैन ने कहा, ‘‘मैं देश के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट 575 रन बनाकर पारी घोषित किया, वेस्टइंडीज ने किया पलटवार, 110 पर 0 विकेट, 465 रन पीछे

क्रिकेट24 गेंद, 27 रन और 4 विकेट, 36 वर्षीय पीयूष चावला ने दिखाया दम, अबूधाबी नाइट राइडर्स को 4 गेंद पहले 4 विकेट से हराया

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

भारतअजित पवार के साथ नहीं करेंगे गठजोड़, सचिन अहीर ने कहा-हम गठबंधन तोड़ देंगे

क्राइम अलर्ट‘ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर’ अनुराग द्विवेदी के उन्नाव-लखनऊ में ठिकानों समेत 09 जगहों पर छापे, 4 लग्जरी कार जब्त, हवाला के जरिए दुबई में रियल एस्टेट में निवेश

भारत अधिक खबरें

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

भारतVB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' विधेयक पारित होने पर विपक्ष का विरोध, रात भर संसद के बाहर दिया धरना

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

भारतPAN-Aadhaar Link: अभी तक नहीं कराया पैन-आधार लिंक, तो ब्लॉक हो जाएगा पैन कार्ड, लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना