हरियाणा को 2024 तक बनायेंगे बेरोजगार मुक्त : खट्टर

By भाषा | Updated: August 4, 2021 22:10 IST2021-08-04T22:10:12+5:302021-08-04T22:10:12+5:30

Will make Haryana jobless free by 2024: Khattar | हरियाणा को 2024 तक बनायेंगे बेरोजगार मुक्त : खट्टर

हरियाणा को 2024 तक बनायेंगे बेरोजगार मुक्त : खट्टर

सोनीपत, चार अगस्त हरियाणा में अन्नपूर्णा उत्सव एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि राज्य को 2024 तक बेरोजगार मुक्त हरियाणा बनायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को रोजगार युक्त हरियाणा- बेरोजगार मुक्त हरियाणा बनाने का लक्ष्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना बेहद कारगर साबित होगी, जिसके तहत अति गरीब परिवारों की पहचान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि चिन्हित परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने तथा रोजगार देने की दिशा में प्रभावी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में ऐसे एक लाख परिवारों की पहचान की जाएगी।

खट्टर ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बुधवार की सुबह जिला उपायुक्तों की बैठक के दौरान अन्नपूर्णा उत्सव के आयोजन व मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा कर रहे थे।

कार्यक्रम को अधिकारियोंने भी संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will make Haryana jobless free by 2024: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे