अन्याय को हिम्मत से हराएंगे: राहुल गांधी

By भाषा | Updated: December 11, 2021 00:08 IST2021-12-11T00:08:33+5:302021-12-11T00:08:33+5:30

Will defeat injustice with courage: Rahul Gandhi | अन्याय को हिम्मत से हराएंगे: राहुल गांधी

अन्याय को हिम्मत से हराएंगे: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर किसान दिल्ली की सीमाओं पर स्थित अपने प्रदर्शन स्थलों को शनिवार को छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वे अन्याय को हिम्मत से हराएंगे।

सिंघू सीमा पर विरोध प्रदर्शन स्थल का बड़ा हिस्सा शुक्रवार को खाली पड़ा था क्योंकि कई किसानों ने अपना सामान समेटा और अपने ट्रैक्टर से घर चले गए। वहीं, कुछ किसानों को तंबू हटाने में काफी समय लगा, जो उन्होंने पिछले साल लगाया था।

राहुल ने हैशटैग ‘फार्मर्स प्रोटेस्ट’ के साथ ट्वीट किया, ‘‘इस सत्याग्रह की आज आख़री रात है…अन्याय के अंधेरे को हिम्मत से हराएंगे, न्याय की राह पर यूं ही आगे बढ़ते जाएंगे।’’

कांग्रेस ने कहा है कि वह किसानों को न्याय के लिए पूरा समर्थन देगी। पार्टी उनके मुद्दों को संसद के अंदर और बाहर उठाती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will defeat injustice with courage: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे