कोविड-19 से पति की मौत से दुखी पत्नी ने अस्पताल से कूदकर जान दी

By भाषा | Updated: May 8, 2021 23:14 IST2021-05-08T23:14:44+5:302021-05-08T23:14:44+5:30

Wife saddened by husband's death from Kovid-19, jumped from the hospital and died. | कोविड-19 से पति की मौत से दुखी पत्नी ने अस्पताल से कूदकर जान दी

कोविड-19 से पति की मौत से दुखी पत्नी ने अस्पताल से कूदकर जान दी

इंदौर (मध्य प्रदेश), आठ मई कोविड-19 से पति की मौत से दुखी एक महिला ने शनिवार देर शाम यहां एक निजी अस्पताल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।

तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि नौ मंजिला शैल्बी अस्पताल की पांचवीं या इससे ऊपर की मंजिल से खुशबू जैन (37) ने छलांग लगा दी जिससे उनकी मौत हो गई।

शर्मा ने बताया कि खुशबू के पति राहुल जैन (43) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस निजी अस्पताल में 24 अप्रैल से भर्ती थे। उनकी शनिवार को मौत हो गई।

उन्होंने कहा, "अपने पति की मौत की जानकारी मिलने पर खुशबू ने सदमे में अस्पताल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।"

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wife saddened by husband's death from Kovid-19, jumped from the hospital and died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे