बिजनौर में पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या : पुलिस

By भाषा | Updated: January 17, 2021 21:19 IST2021-01-17T21:19:05+5:302021-01-17T21:19:05+5:30

Wife had her husband murdered in Bijnor: police | बिजनौर में पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या : पुलिस

बिजनौर में पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या : पुलिस

बिजनौर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 13 जनवरी को एक व्यक्ति की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपने अवैध संबंधों के कारण पत्नी ने ही मृतक के भतीजे और उसके साथियों से अपने पति की हत्या कराई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के भतीजे और पत्नी सहित घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को बताया कि अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत फजलपुर मच्छमार गांव निवासी वीर सिंह 13 जनवरी को घर से बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। इसके बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी।

उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को गांव हरपुर बंबे के पास वीर सिंह का शव मिला था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की गहन जांच कर 16 जनवरी को राजोरी तिराहे से मृतक के भतीजे सोमपाल और उसके दोस्त लवकुश तथा अनस को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।

उन्होंने कहा कि सोमपाल ने पूछताछ में हत्या का अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उसके अपनी चाची सुशीला के साथ अवैध संबंध थे।

पुलिस ने कहा कि सोमपाल ने पूछताछ में बताया कि उसके चाचा वीर सिंह ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था जिसके बाद से वह सुशीला पर सख्ती कर रहा था।

अधिकारियों ने पूछताछ के आधार पर दावा किया कि सोमपाल और सुशीला ने इसके बाद वीर सिंह की हत्या की साजिश रची और इसमें लवकुश तथा अनस को भी शामिल कर लिया।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा, बाइक और पांच मोबाइल जब्त किए हैं।

पुलिस ने सुशीला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wife had her husband murdered in Bijnor: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे