आगरा में एक्सप्रेस वे पर पति के सामने कार में जिंदा जली पत्नी

By भाषा | Updated: January 1, 2021 23:36 IST2021-01-01T23:36:22+5:302021-01-01T23:36:22+5:30

Wife burnt alive in car in front of husband on Agra expressway | आगरा में एक्सप्रेस वे पर पति के सामने कार में जिंदा जली पत्नी

आगरा में एक्सप्रेस वे पर पति के सामने कार में जिंदा जली पत्नी

आगरा, एक जनवरी उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना फतेहाबाद एक्सप्रेस वे पर कार में पति के सामने पत्नी जिंदा जल गयी, कार का सेंट्रल लॉक प्रणाली फेल हो गया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

इस संबंध में शुक्रवार को थाना फतेहाबाद के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात्रि लगभग ढाई बजे की है।

उन्होंने बताया कि कार में शार्ट सर्किट की वजह से बोनट से धुंआ निकलने लगा बाद में आग लग गयी, जिससे कार में बैठी महिला रीमा की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि मरने वाली महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है, जबकि घायल पति विकास का उपचार चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली रीमा (26) का विवाह दो दिसंबर को लखनऊ के ही मोहनलाल गंज निवासी विकास यादव के साथ दो दिसंबर को हुयी थी ।

इस संबंध में शुक्रवार को थाना फतेहाबाद के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार रात्रि लगभग ढाई बजे की है। कार में शार्ट सर्किट की वजह से बोनट से धुंआ निकलने लगा जिसके बाद उसमें आग लग गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wife burnt alive in car in front of husband on Agra expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे