ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 31, 2021 23:12 IST2021-10-31T23:12:29+5:302021-10-31T23:12:29+5:30

Wife and her lover arrested for murder of e-rickshaw driver | ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

गाजियाबाद, 31 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इलाके में वन क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक के मृत पाए जाने के तीन दिन बाद, पुलिस ने रविवार को उसकी पत्नी और चचेरे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया मरने वाले की पहचान हारून के रूप में की गयी थी और उसका शव बृहस्पतिवार को आबिदपुर मनकी गांव के जंगल से बरामद किया गया था, गला रेतकर उसकी हत्या की गयी थी और इस संबंध में मोदी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसकी पत्नी नरगिस और चचेरे भाई आशु उर्फ ​​मोहम्मद ने उसकी हत्या कर दी क्योंकि उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

आशु के मुताबिक नरगिस अपने पति से तंग आ चुकी थी, जो अक्सर शराब के नशे में घर लौटता था और उसकी पिटाई करता था।

पुलिस ने आशु के बयान का हवाला देते हुए कहा कि नरगिस जब दुखी होकर उसके पास आयी तो उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए और इसके बाद दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।

पुलिस ने बताया कि आशु ने बुधवार रात करीब आठ बजे हारुन को अपने घर बुलाया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद वहां नरगिस भी आ गयी और उन दोनों ने हारुन का गला काट दिया।

उन्होंने उसके सिर को प्लास्टिक की थैली से ढक दिया और शव को एक नहर के पास फेंक दिया।

एसपी ने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक चाकू, एक ई-रिक्शा, एक सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है।

हारुन की नरगिस से शादी को लगभग एक दशक हो चुका था और उनके दो बच्चे भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wife and her lover arrested for murder of e-rickshaw driver

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे