'चीनी धरती थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए?', राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल

By स्वाति सिंह | Updated: June 20, 2020 09:26 IST2020-06-20T09:18:39+5:302020-06-20T09:26:30+5:30

भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में करीब 20 पार्टी के नेता शामिल हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किसी पोस्ट पर चीन का कब्जा नहीं है।

'Why was our soldiers martyred when Chinese was a land?', Rahul Gandhi questions PM narendra Modi | 'चीनी धरती थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए?', राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सवाल खड़े किए हैं।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है।राहुल ने पीएम मोदी से पूछा की चाइनीज धरती थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए?

नई दिल्ली: पूर्वी-लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प एक बाद शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किसी पोस्ट पर चीन का कब्जा नहीं है। इसपर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सवाल खड़े किए हैं। राहुल ने पीएम मोदी से पूछा की चीनी धरती थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए?

उन्होंने आपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अगर चीनी भूमि थी:
1-हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया?
2-वे कहाँ मारे गए थे?

सर्वदलीय बैठक: पीएम मोदी ने कहा- हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है

बता दें कि भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में करीब 20 पार्टी के नेता शामिल हुए थे। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, द्रमुक, टीआरएस, जद (यू), बीजद, लोजपा, बसपा, शिवसेना और राकांपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष ने हिस्सा लिया। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार से कहा है कि सीमा पर स्थिति के बारे में उसे पारदर्शी होना चाहिए। कांग्रेस ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को ‘तुष्टीकरण’ करार देते शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने चीन के रुख को सही ठहराया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमाओं का प्रभावी रूप से पुनर्रेंखाकन कर दिया है। उन्होंने चीन के रुख को सही ठहराया है और अपने विदेश मंत्री की बात को काट दिया है।’’

प्रधानमंत्री ने चीन के रुख को सही ठहराया : कांग्रेस

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या भारतीय सैनिक चीनी क्षेत्र में थे? अब भारत के हिसाब से एलएसी क्या है? क्या हमारे इतने वीरों ने बेवजह जान दे दी?’’ तिवारी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री का बयान तुष्टीकरण है। गौरतलब है कि मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है। प्रधानमंत्री ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों को लेकर बुलाई गई इस बैठक के अंत में कहा कि चीन ने जो किया है उससे पूरा देश आहत और आक्रोशित है। 

Web Title: 'Why was our soldiers martyred when Chinese was a land?', Rahul Gandhi questions PM narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे