लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को क्यों दी गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी? सामने हैं कई चुनौतियां

By हरीश गुप्ता | Updated: June 1, 2019 08:07 IST

पार्टी के अनुभवी नेता राजनाथ सिंह पांच साल मोदी के नंबर-2 के रूप में नॉर्थ ब्लॉक में तैनात रहे, लेकिन वह दिल्ली को कानून और व्यवस्था में रोल मॉडल बनाने और सुरक्षा तंत्र के विभिन्न विंगों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में विफल रहे.

Open in App
ठळक मुद्दे राजनाथ की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ समन्वय में भी कमी थी. राजनाथ सिंह की सरकार में नंबर-2 की स्थिति से छेड़छाड़ किए बगैर शाह को गृह मंत्रालय की कमान सौंप दी.

अमित शाह को गृह मंत्रालय का आवंटन इस बात का साफ संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया मंत्र में आमूलचूल परिवर्तन के लिए 'लौहपुरुष' चाहते थे. हालांकि, पार्टी के अनुभवी नेता राजनाथ सिंह पांच साल मोदी के नंबर-2 के रूप में नॉर्थ ब्लॉक में तैनात रहे, लेकिन वह दिल्ली को कानून और व्यवस्था में रोल मॉडल बनाने और सुरक्षा तंत्र के विभिन्न विंगों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में विफल रहे. उनकी छवि जोखिम नहीं लेने वाले व्यक्ति की है जो खुफिया एजेंसियों और देशभर के पुलिस संगठनों को दुरुस्त करने में सफल नहीं.

सूत्रों का कहना है कि राजनाथ का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ समन्वय में भी कमी थी. इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार के पहले साल के शासनकाल में दोनों के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आईं, जब प्रधानमंत्री ने उनके बेटे के दिल्ली के फाइव स्टार होटलों में बैठकें आयोजित करने का जिक्र किया. हालांकि इन खबरों का खंडन किया गया था, लेकिन राजनाथ सिंह इतने सतर्क हो गए कि उन्होंने अपने मंत्रालय को गौण करते हुए पीएमओ से पूछे बिना अंगुली तक नहीं उठाई. मोदी ने बहुत धैर्य दिखाते हुए दूसरी पारी शुरू होने तक इंतजार किया और नॉर्थ ब्लॉक में अपना दाहिना हाथ माने जाने वाले व्यक्ति को बिठा दिया.

पहले थी वित्त पोर्टफोलियो की खबरें

पहले ऐसी खबरें थीं कि अमित शाह को वित्त मंत्रालय मिलेगा, लेकिन सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही जानते थे कि उन्हें क्या करना है. उन्होंने राजनाथ सिंह की सरकार में नंबर-2 की स्थिति से छेड़छाड़ किए बगैर शाह को गृह मंत्रालय की कमान सौंप दी. यह पहली बार होगा जब गृह मंत्री सरकार में नंबर-2 की हैसियत नहीं रखेगा. ऐतिहासिक रूप से यह चौधरी देवीलाल के उपप्रधानमंत्री कार्यकाल में हुआ था, जब वह कृषि मंत्रालय का पोर्टफोलियो संभाल रहे थे. शाह अब संवेदनशील जम्मू-कश्मीर, खुफिया ब्यूरो, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और अन्य एजेंसियों सहित देश की सुरक्षा की सभी गतिविधियों का समन्वय करेंगे.

नेहरू-पटेल के समय से अविश्वास

जवाहरलाल नेहरू और सरदार बल्लभाई पटेल के समय ही प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच अविश्वास रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी युग में साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक के बीच अविश्वास की खाई और अधिक गहरी हो गई. हालांकि मोदी-शाह के मामले में समय, स्थिति और उम्र अलग है. 54 साल के शाह 69 साल के मोदी के उत्पाद हैं जो स्वयं योग्य उत्तराधिकारी की तलाश में होंगे. मोदी के पास व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए कोई परिवार नहीं है इसलिए उन्होंने प्रतिभाओं और विचारों को तरजीह देते हुए नए चेहरों के साथ प्रयोग किया. यही कारण है कि निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनीं.

टॅग्स :मोदी सरकारनरेंद्र मोदीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी