प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में चक्रवात प्रभावित इलाकों का जायजा क्यों नहीं ले रहे? राकांपा

By भाषा | Updated: May 19, 2021 14:44 IST2021-05-19T14:44:42+5:302021-05-19T14:44:42+5:30

Why is the Prime Minister not taking stock of the cyclone affected areas in Maharashtra? NCP | प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में चक्रवात प्रभावित इलाकों का जायजा क्यों नहीं ले रहे? राकांपा

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में चक्रवात प्रभावित इलाकों का जायजा क्यों नहीं ले रहे? राकांपा

मुंबई, 19 मई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तू्फान ताउते से प्रभावित महाराष्ट्र के इलाकों का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं जबकि वह पड़ोस के गुजरात और दीव में तूफान प्रभावित कुछ इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘क्या यह स्पष्ट तौर पर भेदभाव नहीं है?”

गुजरात में देर रात दस्तक देने से पहले, चक्रवात ने कई जान ले लीं और महाराष्ट्र के कई इलाकों खासकर तटीय इलाकों में नुकसान किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चक्रवात के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुजरात के भावनगर पहंचे और बाद में उना, दीव, जाफराबाद और महुवा के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले।

सर्वेक्षण के बाद, प्रधानमंत्री अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक करेंगे।

मलिक ने ट्वीट कर पूछा, “आज प्रधानमंत्री मोदी जी दमन, दीव और गुजरात में चक्रवात ताउते से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। महाराष्ट्र में इससे प्रभावित कुछ इलाकों का क्यों नहीं? क्या यह साफ-साफ भेदभाव नहीं है?”

राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ महा विकास आघाड़ी सरकार की घटक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Why is the Prime Minister not taking stock of the cyclone affected areas in Maharashtra? NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे