जब संजय गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी को सरेआम जड़े 6 थप्पड़!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 23, 2018 08:03 AM2018-06-23T08:03:49+5:302018-06-23T12:23:48+5:30

संजय गांधी की पुण्यतिथि पर विशेषः कहानी मां बेटे के अजीबोगरीब रिश्ते की, कहानी 6 थप्पड़ वाले किस्से की, कहानी 23 जून की उस मनहूस सुबह की।

Why did Sanjay Gandhi slap Indira six times at a dinner party? | जब संजय गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी को सरेआम जड़े 6 थप्पड़!

Sanjay Gandhi death anniversary

23 जून 1980 की एक मनहूस सुबह दिल्ली के लुटियंस जोन में कलाबाजियां करता हुआ एक टू-सीटर प्लेन क्रैश हुआ। इसमें से दो शव निकाले गए। एक थे सफदरजंग फ्लाइंग क्लब के मुख्य प्रशिक्षक सुभाष सक्सेना और दूसरे शख्स थे एक नवनिर्वाचित सांसद, तीन महीने के बच्चे के पिता, भारत की प्रधानमंत्री के चहेते बेटे और राजनीतिक विरासत के दावेदार संजय गांधी। आज उनकी पुण्यतिथि है। संजय-इंदिरा के बीच बहुत करीबी रिश्ते रहे हैं। माना जाता है कि इंदिरा गांधी संजय को ही अपनी राजनीतिक विरासत सौंपना चाहती थी। लेकिन फिर संजय ने एक डिनर पार्टी में इंदिरा गांधी को थप्पड़ क्यों मारा?

डिनर पार्टी में मां-बेटे के बीच झगड़े की खबर सबसे पहले वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित हुई जिसे पुलित्जर प्राप्त पत्रकार लेविस एम सिमंस ने लिखा था। सिमंस उस वक्त भारत में संवाद्दाता थे। सिमंस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा था कि एक डिनर पार्टी में संजय गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी को 6 थप्पड़ रसीद कर दिए थे। ये भारत में इमरजेंसी लागू होने से पहली की बात है।

यह भी पढ़ेंः- वाजपेयी और राजकुमारीः एक रिश्ता जिसमें सबकुछ था सिर्फ नाम नहीं!

Scroll.in को दिए एक इंटरव्यू में इस खबर के लेखक सिमंस ने कहा कि उन्होंने इस खबर की पुष्ट दो स्रोत से हुई थी। उन्होंने नाम बताते ने इनकार कर दिया। सिमंस ने कहा कि इस बात की भी जानकारी नहीं है कि आखिरी संजय ने थप्पड़ क्यों मारे थे। भारत में आपातकाल के दौरान सिमंस को स्वदेश वापस भेज दिया था। उन्होंने यह खबर भारत से जाने के बाद लिखी थी।

यह भी पढ़ेंः- बर्थडे स्पेशल: फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी दमदार थे सुनील दत्त, अपनी ही सरकार के खिलाफ खोल दिया था मोर्चा

आपातकाल खत्म होने के बाद सिमंस की मुलाकात एकबार इंदिरा गांधी से हुई थी। जब उन्होंने अपने स्वदेश वापस भेजने के आदेश के बारे में पूछा तो पीएम इंदिरा का कहना था कि उन्होंने ऐसे कोई आदेश नहीं दिए थे। हालांकि सिमंस थप्पड़ वाली घटना के बारे में पूछने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

स्क्रॉल से बात करते हुए सिमंस ने एक और वाक्ये का जिक्र किया। एकबार वो राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के साथ किसी पार्टी में शामिल थे। किसी पत्रकार ने कहा सिमंस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये वही पत्रकार हैं जिन्होंने थप्पड़ वाली रिपोर्ट लिखी थी। राजीव गांधी ने हामी भरी और सिर नीचे करके मुस्कुरा दिए।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
On the morning of 23rd June, a two-seater plane carrying the Chief Instructor Subhash Saxena and Sanjay Gandhi, former India's Prime Minister Indira Gandhi's favourite son and the most popular face of politics at that time, crashed near Safdarjung Airport in New Delhi. Today is Sanjay Gandhi's death anniversary. Indira Gandhi always dreamt of Sanjay Gandhi as the one to carry on her legacy.


Web Title: Why did Sanjay Gandhi slap Indira six times at a dinner party?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे