लाइव न्यूज़ :

15 अगस्त को भारत की स्वतंत्रता दिवस के लिए क्यों चुना गया था? जानिए इसके पीछे की वजह

By विनीत कुमार | Updated: August 12, 2021 12:06 IST

भारत की आजादी की लड़ाई से जुड़ी कई कहानियां हैं। 15 अगस्त का दिन देश के उन वीरों को समर्पित है जिन्होंने अंग्रेजों से आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देअंग्रेजों द्वारा पहले भारत को 30 जून 1948 तक सत्ता सौंपा जाना था, बाद में इसे बदला गया।भारत के आखिरी वॉयसरॉय माउंटबेटन ने आजादी देने की तारीख में बदलने की बात ब्रिटिश संसद को कही।पाकिस्तान के लिए भी आजादी का दिन 15 अगस्त ही था, हालांकि 1948 में पाकिस्तान द्वारा इसे बदला गया।

नई दिल्ली: भारत हर साल 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इसकी शुरुआत 1947 से अंग्रेजों के भारत छोड़कर जाने के बाद हुई। वैसे क्या आप जानते हैं कि अंग्रेजों से आजादी के लिए 15 अगस्त की ही तारीख क्यों चुनी गई? इसके पीछे क्या कहानी है, आइए आज हम आपको बताते हैं।

साल 1929 में 26 जनवरी के दिन कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का प्रण लिया गया था। उस समय कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने पूर्ण स्वराज के प्रस्ताव के साथ अंग्रेजों को एक साल में सत्ता छोड़ने की चेतावनी दी थी। 

इसके बाद 26 जनवरी 1930 को पहली बार देश में पूर्ण स्वराज दिवस यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बाद में देश की आजादी के बाद 1950 में 26 जनवरी ही वह दिन था जब भारत गणराज्य के तौर पर स्थापित हुआ। भारत के अपने संविधान ने उसे तमाम ब्रिटिश बेड़ियों से आजाद कर दिया।

पहले 1948 तक भारत को सत्ता सौंपा जाना था

ब्रिटिश संसद की ओर से लॉर्ड माउंटबेटन को 30 जून 1948 तक भारतीय लोगों को यहां की सत्‍ता सौंपने का अधिकार दिया गया था। वहीं, सी राजगोपालाचारी का कहना था कि अगर 30 जून 1948 तक इंतजार किया गया तो सत्ता के हस्तांतरित करने को लेकर कुछ भी शेष नहीं बचेगा। इसे देखते हुए माउंटबेटन ने तारीख को पहले करने का फैसला किया।

ये भी कहा जा रहा था कि आजादी में जितना लंबा समय लगेगा, खूनी संघर्ष और दंगों में उतने ही अधिक लोगों की जान जाएगी। माउंटबेटन द्वारा भारत की स्थिति बताए जाने के बाद ब्रिटिश संसद में भारत की आजादी के लिए बिल 4 जुलाई 1947 को पेश किया गया और अगले कुछ ही दिनों में इसे पास भी कर दिया गया।

15 अगस्त की तारीख क्यों चुनी गई।

इसे लेकर कई तरह की बातें मौजूद हैं। 15 अगस्त की तारीख पर लैरी कॉलिंग और डेमिनिक लैपियर की किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' में एक किस्से का जिक्र है। किताब के अनुसार माउंटबेटन कहते हैं, 'मैंने जो तारीख चुनी वो अचानक थी। मैंने ये तारीख एक प्रश्न के जवाब में कहा। मैं ये दिखाना चाहता था कि सबकुछ मेरे हाथ में है। उन्होंने जब मुझसे पूछा कि क्या मैंने कोई तारीख तय की है, तो मैं जानता था कि ये जल्दी होना चाहिए। मैंने तब तक कोई तारीख नहीं सोची थी लेकिन मान रहा था कि ये अगस्त या सितंबर का महीना हो सकता है और इसके बाद मैंने 15 अगस्त कहा। क्यों? क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान के आत्मसमर्पण करने की ये दूसरी बरसी थी।'

इसके बाद भारत की आजादी के बिल में 15 अगस्त की तारीख तय की गई। नए बन रहे तब पाकिस्तान के लिए भी यही तारीख तय हुई। यही वजह है कि पाकिस्तान की ओर से भी जो पहला डाक टिकट जारी हुआ उस पर उसकी आजादी का दिन 15 अगस्त लिखा था।

पाकिस्तान के पहले स्वतंत्रता दिवस पर भी मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा था कि 15 अगस्त पाकिस्तान की आजादी का दिन है। हालांकि इसके बाद अगले साल 1948 में पाकिस्तान ने 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस घोषित कर दिया।

टॅग्स :स्वतंत्रता दिवसब्रिटेनपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत