राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनीं खुशबू सुंदर, जानिए उनके बारे में सबकुछ

By अंजली चौहान | Published: February 27, 2023 05:11 PM2023-02-27T17:11:16+5:302023-02-27T17:14:46+5:30

खुशबू सुंदर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने फिल्मों में काम करके बड़ा नाम कमाया है।

who is Khushbu Sundar became a member of the National Commission for Women | राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनीं खुशबू सुंदर, जानिए उनके बारे में सबकुछ

photo credit: twitter

Highlightsखुशबू सुंदर बनी राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्यसाल 2020 में खुशबू ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा थाखुशबू सुंदर साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर को आज सरकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। खुशबू सुंदर के अलावा ममता कुमारी और डेलिना खोंगडुप को भी राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की सदस्य खुशबू सुंदर ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी। बीजेपी नेता खुशबू ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सदस्य बनने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद देती हूं, मैं नारी शक्ति की रक्षा, संरक्षण और पोषण के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।"

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस 

खुशबू सुंदर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने फिल्मों में काम करके बड़ा नाम कमाया है। बॉलीवुड में 1980 में फिल्म आई 'द बर्निंग ट्रेन' में एक बाल कलाकार के रूप में काम करके अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।

बाल कलाकार के रूप में उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया था। जिसमें नसीब, लावारिस, कालिया, दर्द का रिश्ता और बेमिसाल जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने तेलगू, मलयालम, कन्नड़ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है। 

ऐसे आई थीं राजनीति में 

खुशबू सुंदर ने साल 2010 में राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने डीएमके ज्वाइन करते हुए साल 2010 से 2014 तक पार्टी में काम किया। साल 2014 में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। हालांकि, कांग्रेस में उन्हें कुछ खास उपलब्धि नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने 2020 में बीजेपी का दामन थाम लिया। 

Web Title: who is Khushbu Sundar became a member of the National Commission for Women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे