हिमाचल में भूपेश बघेल का बड़ा धमाका, बोले- "चुनाव बाद सरकार बनी तो 10 दिन में करेंगे पुरानी पेंशन बहाल"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 14, 2022 03:03 PM2022-10-14T15:03:22+5:302022-10-14T15:08:31+5:30

हिमाचल प्रदेश के सोलन में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में ऐलान किया कि चुनाव बाद सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वह 10 दिनों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी।

While campaigning in Himachal, Chief Minister Bhupesh Baghel made a promise to the public, said - "If the government is formed, the old pension will be restored in 10 days" | हिमाचल में भूपेश बघेल का बड़ा धमाका, बोले- "चुनाव बाद सरकार बनी तो 10 दिन में करेंगे पुरानी पेंशन बहाल"

फाइल फोटो

Highlightsहिमाचल में कांग्रेस का दावा है कि चुनाव जीतने के बाद सरकारी कर्मचारियों को देंगे एक बड़ा तोहफाछत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार बनने के 10 दिन में करेंगे पुरानी पेंशन को बहालकांग्रेस का भाजपा पर आरोप कि वह हिमाचल की जनता को झूठे विकास के नाम पर लूट रही है

सोलन: कांग्रेस पार्टी का दावा है कि अगर हिमाचल प्रदेश की जनता उसे बहुमत देकर नई विधानसभा में भेजेगी तो वो हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देगी। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित कांग्रेस परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार पर हमला करते हुए इस बात का ऐलान किया कि अगर चुनाव बाद सूबे में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह 10 दिनों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हिमाचल में अगर कांग्रेस ने कहा है कि 10 दिन में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी मतलब होगी। भाजपा आपके जेब से पैसा निकालने का काम करती है जबकि कांग्रेस महिलाओं, गरीबों, किसानों की जेब में पैसा डालने का काम करती है।"

राज्य में खोये हुए जनाधार को फिर से वापस पाने की जुगत में लगी हुई कांग्रेस पार्टी लगातार सत्ताधारी भाजपा पर हमला कर रही है और उसे जनता की नजरों में नाकारा साबित करने पर लगी हुई है।

भूपेश बघेल से पहले राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अलका लांबा ने भी बीते 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा पूरी तरह से निराश है और वो सूबे में विकास के नाम पर नहीं बल्कि कश्मीर के नाम पर वोट मांग रही है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ही चेहरा उसके प्रचार पोस्टर से गायब है और भाजपा सीएम की जगह प्रधानमंत्री का चेहरा लगाकर हिमाचल की जनता को 370 की दुहाई दे रही है, राज्य के विकास की जगह कश्मीर के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा का इस चुनाव में पराजय निश्चित है।

कांग्रेस के हमले पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने अपने वोट के जरिये देश की सबसे पुरानी पार्टी कहे जाने वाले कांग्रेस को यहां जड़ से गायब कर दिया है। हिमाचल की वादियों में वर्षों से इनका फेयरवेल सॉन्ग गूंज रहा है।

वहीं बीते गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी कांग्रेस निशाने पर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि मुझे वो दिन भी याद है जब हिमाचल का बुरा हाल था। विकास का नाम  नहीं था। हर तरफ अविश्वास की गहरी खाई थी, निराशा के भारी पहाड़ थे।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने उन गड्ढों को भरने का प्रयास किया है। अब उन गड्ढों को पाटकर हम हिमाचल की जनता के लिए विकास की मजबूत इमारत खड़ी कर रहे हैं तो दिल्ली में बैठे कुछ लोगों की पेट में दर्द हो रहा है। ये वही लोग हैं, जो आपकी आशाओं और आकांक्षाओं को कभी समझ नहीं पाए।

Web Title: While campaigning in Himachal, Chief Minister Bhupesh Baghel made a promise to the public, said - "If the government is formed, the old pension will be restored in 10 days"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे