MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांगा सरकारी आवास बी-9,74 बंगला,जो रहा है सुर्खियों में

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 24, 2024 12:50 PM2024-01-24T12:50:16+5:302024-01-24T12:54:20+5:30

मध्य प्रदेश में सरकारी बंगलो को लेकर सरकार के मंत्री परेशान है। लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने ऐसे सरकारी आवास की डिमांड रख दी जिसको लेकर राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है।

Which government bungalow did MP Leader of Opposition Umang Singar demand, which created an uproar? | MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांगा सरकारी आवास बी-9,74 बंगला,जो रहा है सुर्खियों में

MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांगा सरकारी आवास बी-9,74 बंगला,जो रहा है सुर्खियों में

Highlightsनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन को लिखी चिट्ठी,मांगा सरकारी आवासशिवराज 'मामा के घर' से लगे आवास के आवंटन की रखी मांगबी-9,74 बंगला है सुर्खियों में,जिसके आवंटन की नेता प्रतिपक्ष ने की मांग

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखा है। जिसके बाद हड़कंप के हालात हैं। 

विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंगार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें मोहन यादव ने 74 बंगले में बने सरकारी आवास बी-9 का आवंटन उन्हें करने की मांग की है। इसके पीछे उमंग सिंगार ने तर्क दिया है की b-9,74 बांग्ला आदिवासी वर्ग की नेता रही जमुना देवी के पास लंबे समय तक रहा है। उमंग ने चिट्ठी में लिखा है कि पहले आदिवासी उपमुख्यमंत्री जमुना देवी ने इसी बंगले से प्रदेश की सेवा की है और जमुना देवी के भतीजे होने के नाते उनकी यादें भी इस बंगले से जुड़ी हुई है ऐसे में आदिवासी वर्ग के लिए बेहतर काम करने के लिए उन्हें 74 बंगले का B-9 आवास आवंटित किया जाए।

 दरअसल इस सरकारी बंगले की कहानी कुछ ऐसी है कि B9 से लगा में बी- 8,74 बंगला मामा  का घर है।
 शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद यहां पर शिफ्ट हुए हैं। और इसी से लगे B9 में शिवराज सिंह चौहान का दफ्तर संचालित होता है।  

 74 बंगले के बी-9 बंगले का मामला विधानसभा में भी गूंज चुका है। तत्कालीन कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने शिवराज सिंह चौहान के घर से लगे B9 सरकारी आवास को डिस्मेंटल करने का आरोप लगाया था और करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद सरकारी आवास को डिस्मेंटल करने पर सवाल भी खड़े किए थे।

 74 बंगले के बी 9 की कहानी कुछ इस तरह भी है कि  यहां पर लंबे समय तक नेता प्रतिपक्ष रही जमुना देवी का आवास रहा। उसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के नाम यवंटित रहा। उसके बाद यह शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के सामाजिक संगठन किरार समाज के नाम पर आवंटित किया गया। 

लेकिन उसके बाद इस सरकारी बंगले को डिस्मेंटल बताया गया। लेकिन शिवराज सिंह चौहान यानी की मामा के घर से लगे इस सरकारी आवास में शिवराज सिंह चौहान का दफ्तर संचालित होता है और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मामा के घर से लगे इस डिस्मेंटल आवास की मांग रख कर सरकारी आवास को फिर से सुर्खियों में ला खड़ा किया है।
 

Web Title: Which government bungalow did MP Leader of Opposition Umang Singar demand, which created an uproar?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे