'हिंदू शब्द का भारत से कैसा रिश्ता...इसका मतलब बहुत गंदा है', कर्नाटक में कांग्रेस नेता के बयान पर मचा विवाद

By विनीत कुमार | Updated: November 7, 2022 17:08 IST2022-11-07T16:39:51+5:302022-11-07T17:08:54+5:30

कर्नाटक के कांग्रेस नेता सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली के एक बयान पर विवाद मच गया है। कांग्रेस नेता ने हिंदू शब्द को लेकर कहा कि इसका भारत से कोई रिश्ता नहीं है और इसका मतलब बहुत गंदा है।

Where has 'Hindu' term come from, It's come from Persia, Its meaning is horrible says congress leader | 'हिंदू शब्द का भारत से कैसा रिश्ता...इसका मतलब बहुत गंदा है', कर्नाटक में कांग्रेस नेता के बयान पर मचा विवाद

'हिंदू' शब्द पर कांग्रेस नेता के बयान से मचा विवाद (फोटो- एएनआई)

बेंगलुरु: कर्नाटक के शीर्ष कांग्रेस नेता में शुमार सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली ने 'हिंदू' शब्द और इसके कथित मायने को लेकर बयान देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सतीश लक्ष्मणराव ने ये भी कहा कि 'हिंदू' शब्द का भारत से कोई रिश्ता नहीं है और ये पर्सिया (ईरान, इराक, उज्बेकिस्तान) से आया है। जारकीहोली यहीं नहीं रूके और कहा कि हिंदू शब्द का मतलब बहुत 'गंदा' है। 

जारकीहोली कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में वन मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने रविवार को बेलगावी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू शब्द को लेकर यह टिप्पणी की। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू भारत से संबंधित नहीं है। उन्होंने हिंदी में बोलते हुए कहा, 'यह हम पर जबरन थोपा जा रहा है।'


यह वीडिया सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसके बाद राज्य में सत्ता में मौजूद भाजपा ने कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना करते हुए इसे हिंदुओं का अपमान और उन्हें भड़काने वाला बताया।

कांग्रेस नेता वीडियो में कहते नजर आते हैं कि 'आप हिंदू शब्द का मतलब जानकर शर्मिंदा महसूस करेंगे।' उन्होंने कहा, 'वाटसेप, वीकिपीडिया पर चेक कीजिए, ये शब्द आपका नहीं है।'

 

Web Title: Where has 'Hindu' term come from, It's come from Persia, Its meaning is horrible says congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे