कांग्रेस ने जब कभी भी जनमत खोया है, उसके बाद बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है- अजय राय
By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:41 IST2021-11-02T23:41:10+5:302021-11-02T23:41:10+5:30

कांग्रेस ने जब कभी भी जनमत खोया है, उसके बाद बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है- अजय राय
वाराणसी, दो नवम्बर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि जब कभी भी कांग्रेस ने जनमत का विश्वास खोया है, उसके बाद कांग्रेस ने दोगुने बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है।
संवादाता सम्मेलन में अजय राय ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से राजनीति के केंद्र में आम आदमी के हितों को रखा है। उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस का इतिहास उठाकर देख लीजिए।
उन्होंने कहा कि जब कभी कांग्रेस ने जनमत का विश्वास खोया है, उसके बाद पार्टी ने दोगुने बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है।
राय ने कहा कि आप पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी के समय को ही देख लें, उस वक्त जब दोबारा चुनाव हुए तो इंदिरा गांधीजी ने ऐतिहासिक बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी। उन्होंने केहा कि आज ठीक वैसी ही परिस्थितियां उत्तर प्रदेश में बनती हुई दिखलाई दे रही हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का ग्राफ़ जिस तेजी से बढ़ रहा है वह देखकर विपक्षी दलों में एक जबरदस्त बेचैनी और भगदड़ मची हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।