UP में मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाने के मामले में विपक्ष ने योगी सरकार पर बोला हमला, तो DM ने कहा- अतिसक्रियता में हुआ, होगी कार्रवाई

By अनुराग आनंद | Updated: March 30, 2020 17:01 IST2020-03-30T17:01:04+5:302020-03-30T17:01:04+5:30

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ''यात्रियों पर सेनिटाइजेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल... क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं?

When the opposition attacked the Yogi government in the case of laborers taking a sanitizer in UP, the DM said - in hyperactivity, action will be taken | UP में मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाने के मामले में विपक्ष ने योगी सरकार पर बोला हमला, तो DM ने कहा- अतिसक्रियता में हुआ, होगी कार्रवाई

मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाते अधिकारी

Highlightsसमाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा,केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है?बरेली डीएम ने कहा कि यह सब अधिकारियों की अतिसक्रियता की वजह से हुआ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में मजदूरों को कथित तौर पर सैनेटाइजर से नहलाने की घटना को ''अमानवीय'' करार देते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती मे योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है।

इस मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रियंका गांधीअखिलेश यादव ने भी हमला बोला तो मामले को बढ़ते देख बरेली प्रशासन ने अपनी गलती मान ली है। इस मामले में स्थानीय डीएम ने कहा कि यह सब अधिकारियों की अतिसक्रियता की वजह से हुआ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ''यात्रियों पर सेनिटाइजेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल... क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं?, केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है?, भीगे लोगों के कपड़े बदलने की क्या व्यवस्था है?, साथ में भीगे खाने के सामान की क्या वैकल्पिक व्यवस्था है?''

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ''देश में जारी जबर्दस्त लॉकडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं। लेकिन प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दंडित करना क्रूरता व अमानीवयता है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। सरकार तुरन्त ध्यान दें।''

वहीं एक अन्य ट्वीट में, ''बेहतर होता कि केन्द्र सरकार राज्यों का बॉडर्र सील करके हजारों प्रवासी मजदूरों के परिवारों को बेआसरा व बेसहारा भूखा-प्यासा छोड़ देने के बजाए दो-चार विशेष ट्रेनें चलाकर इन्हें इनके घर तक जाने की मजबूरी को थोड़ा आसान कर देती।''

प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''उप्र सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। '' कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ''मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख बर्दाश्त किए हैं। उनको रसायन डाल कर इस तरह नहलाइए मत।

इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।'' उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों का हवाला देते यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी ऐसा करना चाहिए । प्रियंका के मुताबिक ‘‘असाधारण समय में अभूतपूर्व फैसले भी लेने पड़ते हैं।

Web Title: When the opposition attacked the Yogi government in the case of laborers taking a sanitizer in UP, the DM said - in hyperactivity, action will be taken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे