मोबाइल गेम खेलने पर मां ने डांटा तो लड़की ने फांसी लगा ली

By भाषा | Updated: April 18, 2021 18:35 IST2021-04-18T18:35:18+5:302021-04-18T18:35:18+5:30

When the mother scolded for playing a mobile game, the girl hanged | मोबाइल गेम खेलने पर मां ने डांटा तो लड़की ने फांसी लगा ली

मोबाइल गेम खेलने पर मां ने डांटा तो लड़की ने फांसी लगा ली

ठाणे, 18 अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में 15 साल की एक लड़की ने मोबाइल पर गेम खेलने और टीवी देखने पर मां के डांटने के बाद कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम की है।

भोईवाड़ा थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दसवीं में पढ़ने वाली लड़की घर पर अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रही थी और टीवी देख रही थी। जब उसकी मां ने देखा तो नाराजगी जताते हुए उससे पढ़ाई करने को कहा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इससे नाराज लड़की दूसरे कमरे में गयी और उसने दुपट्टे से खुद को छत के पंखे से लटका लिया।’’

अधिकारी के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और लड़की के शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: When the mother scolded for playing a mobile game, the girl hanged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे