कब आऊं आपके सरकारी स्कूल देखने? असम CM हिमंत पर केजरीवाल का पलटवार, जानें फिर क्या हुआ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2022 02:19 PM2022-08-27T14:19:57+5:302022-08-27T14:24:18+5:30

सीएम अरविंद केजरीवाल का जवाब देते हुए असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, ‘‘असम दिल्ली से 50 गुना बड़ा है। हमारे 44,521 स्कूलों में 65 लाख छात्र पढ़ते हैं और आपके यहां एक हजार से कुछ ही ज्यादा स्कूल हैं।’’

When should I come to see your govt school cm Kejriwal hits back at Assam CM Himanta sharma on twitter | कब आऊं आपके सरकारी स्कूल देखने? असम CM हिमंत पर केजरीवाल का पलटवार, जानें फिर क्या हुआ

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसीएम अरविंद केजरीवाल और असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा के बीच ट्विटर पर जारी जंग जारी है।दोनों एक दूसरे को ट्वीट कर निशाना साध रहे है। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम शर्मा से यह पूछा है कि असम के स्कूल देखने वे कब आए।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके असम के समकक्ष के बीच ट्विटर पर जारी जंग शनिवार को भी जारी रही। केजरीवाल ने हिमंत विश्व शर्मा से पूछा कि बताइए असम के स्कूलों को देखने कब आना है। 

कैसे शुरू हुआ दोनों के बीच ट्विटर पर जंग 

दरअसल, डिजिटल मंच पर दोनों नेताओं के बीच बहस बुधवार को तब शुरू हुई थी जब केजरीवाल ने ट्वीट किया कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है तथा देश में और स्कूल खोलने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने असम में कुछ स्कूलों को ‘‘बंद किए जाने’’ का दावा करने वाली एक खबर साझा की थी। 

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर क्या कहा

आपको बता दें कि पिछले तीन दिन से केजरीवाल और शर्मा के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है। आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘हमारे यहां कहावत है। कोई पूछे “मैं कब आऊं” और आप कहें “कभी भी आ जाओ” इसका मतलब होता है “कभी मत आओ”। 

इस पर बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने आगे कहा मैंने आपसे पूछा “आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं” आपने बताया ही नहीं। बताइए कब आऊं, तभी आ जाऊंगा।” 

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट शर्मा द्वारा शुक्रवार को दिए गए बयान के बाद किया है। इससे पहले शर्मा ने सिलसिलेवार ट्वीट करके दिल्ली और असम के बीच अंतर बताया था और केजरीवाल का मजाक उड़ाया था। 

हिमंत विश्व शर्मा ने क्या ट्वीट किया था

शर्मा का ट्वीट था, ‘‘प्रिय केजरीवाल जी, आपकी अज्ञानता दुखी करने वाली है। मैं आपकी मदद करता हूं। असम दिल्ली से 50 गुना बड़ा है। हमारे 44,521 स्कूलों में 65 लाख छात्र पढ़ते हैं और आपके यहां एक हजार से कुछ ही ज्यादा स्कूल हैं। हमारे यहां दो लाख से अधिक समर्पित शिक्षकों की फौज है और 1.18 लाख मध्याह्न भोजन के कर्मचारी हैं।’’ 

एक अन्य ट्वीट में शर्मा ने कहा था, ‘‘और सुनिए जब आप असम में होंगे तो मैं आपको हमारे मेडिकल कॉलेजों में ले जाऊंगा जो आपके मोहल्ला क्लीनिक से एक हजार गुना बेहतर हैं। आप हमारे प्रतिभाशाली सरकारी स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से भी मुलाकात करियेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और हां, आप देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं।’’
 

Web Title: When should I come to see your govt school cm Kejriwal hits back at Assam CM Himanta sharma on twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे