VIDEO: लोकसभा में पहलीबार बोलीं मंडी से सांसद कंगना रनौत, अपनी ही सरकार से पूछ लिया सवाल, देखें

By रुस्तम राणा | Updated: July 25, 2024 18:08 IST2024-07-25T17:53:35+5:302024-07-25T18:08:07+5:30

फिल्म अभिनेत्री से अभिनेता बनी कंगना ने  हिमाचल के आदिवासी संगीत और लोक कला के 'विलुप्त होने' के बारे में बात की। संसद में अपने पहले भाषण में, उन्होंने माननीय अध्यक्ष को बोलने का अवसर देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

What Kangana Ranaut Said in Her First Speech in Parliament | VIDEO: लोकसभा में पहलीबार बोलीं मंडी से सांसद कंगना रनौत, अपनी ही सरकार से पूछ लिया सवाल, देखें

VIDEO: लोकसभा में पहलीबार बोलीं मंडी से सांसद कंगना रनौत, अपनी ही सरकार से पूछ लिया सवाल, देखें

नई दिल्ली: हिमाचल मंडी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को संसद में अपना पहला भाषण दिया। साथ ही उन्होंने अपने पहले भाषण में अपनी ही सरकार (केंद्र) से अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के हित में एक सवाल पूछा। फिल्म अभिनेत्री से अभिनेता बनी कंगना ने  हिमाचल के आदिवासी संगीत और लोक कला के 'विलुप्त होने' के बारे में बात की। संसद में अपने पहले भाषण में, उन्होंने माननीय अध्यक्ष को बोलने का अवसर देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

उन्होंने कहा, "मंडी में कई ऐसी कलाएं हैं जो विलुप्त होने के कगार पर हैं। हमारे हिमाचल प्रदेश में एक स्वदेशी निर्माण तकनीक है जिसे काठ-कुणी कहते हैं, भेड़ की खाल से कई तरह के कपड़े बनाए जाते हैं, जैसे जैकेट, टोपी, शॉल, स्वेटर। भारत के बाहर के देशों में इन्हें मूल्यवान माना जाता है, लेकिन यहां ये विलुप्त हो रहे हैं। हमें इस पर बात करनी चाहिए कि इन्हें बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।"

उन्होंने केन्द्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के जनजातीय संगीत और लोक कला के संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा। उन्होंने आगे कहा, "मैं यह भी कहना चाहूँगी कि हिमाचल प्रदेश का लोक संगीत, खास तौर पर स्पीति, किन्नौर और भरमौर का आदिवासी संगीत और उनके लोक और कला रूप भी विलुप्त होने के कगार पर हैं। तो, हम उनके लिए क्या कर रहे हैं?" बाद में, कंगना ने एक्स पर अपने भाषण की वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "आज संसद में मंडी (हिमाचल प्रदेश) के विषय में बात रखने का पहला मौका मिला।"

इस बीच, बुधवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने मंडी से भाजपा की लोकसभा सदस्य कंगना को नोटिस जारी किया। किन्नौर निवासी एक व्यक्ति ने कंगना के निर्वाचन को इस आधार पर रद्द करने की याचिका दायर की थी कि लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए उनके नामांकन पत्र को कथित रूप से गलत तरीके से खारिज कर दिया गया था।

न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल ने कंगना को 21 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों से हराया था। उन्हें 5,37,002 वोट मिले थे, जबकि विक्रमादित्य को 4,62,267 वोट मिले थे।

Web Title: What Kangana Ranaut Said in Her First Speech in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे