Breaking News: पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष की सीट पर भाजपा पराजित, खड़गपुर सदर उपचुनाव में टीएमसी के प्रदीप सरकार जीते

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2019 01:27 PM2019-11-28T13:27:01+5:302019-11-28T15:15:53+5:30

पश्चिम बंगाल उप चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

West Bengal TMC candidate Pradip Sarkar wins Kharagpur sadar assembly by-election by 20,811 votes. | Breaking News: पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष की सीट पर भाजपा पराजित, खड़गपुर सदर उपचुनाव में टीएमसी के प्रदीप सरकार जीते

दिलीप घोष (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव लड़ उसमें जीत हासिल की थी।

Highlightsममता बनर्जी ने उपचुनाव के नतीजे पर कहा है कि भाजपा अपने अहंकार का परिणाम भुगत रही है। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार तपन देब सिन्हा ने कलियागंज विधानसभा उपचुनाव में 2,304 वोटों से जीत दर्ज की

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में खड़गपुर सदर सीट से टीएमसी उम्मदीवार प्रदीप सरकार ने 20,811 वोटों से जीत हासिल की है। खड़गपुर सदर के बीजेपी विधायक दिलीप घोष के इसी साल मेदिनीपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण यहां चुनाव कराए गए।

"भाजपा अपने अहंकार का परिणाम भुगत रही है"

पश्चिम बंगाल की कालियागंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत का श्रेय राज्य की जनता को देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा अपने अहंकार और राज्य के लोगों को ‘‘अपमानित’’ करने का परिणाम भुगत रही है।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल के तपन देब सिन्हा ने कालियागंज सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कमल चंद्र सरकार को 2,304 मतों से हराया। तृणमूल दो अन्य विधानसभा सीटों खड़गपुर सदर और करीमपुर में भी क्रमश: 15,000 एवं 28,000 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं।

उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया, ‘‘हम इस जीत का श्रेय बंगाल की जनता को देते हैं। भाजपा अपने अहंकार और बंगाल के लोगों को अपमानित करने का परिणाम भुगत रही है।’’ उन्होंने कहा कि माकपा और कांग्रेस खुद को मजबूत करने के बजाय पश्चिम बंगाल में भाजपा की मदद कर रही हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए चुनाव में से दो पर टीएमसी के उम्मीदवार जीत गए हैं और एक सीट पर आगे चल रहे हैं। करीमपुर सीट से टीएमसी के बिमलेंदु सिन्हा रॉय 28 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। खड़गपुर सदर सीट से टीएमसी के प्रदीप सरकार 16 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। 

Web Title: West Bengal TMC candidate Pradip Sarkar wins Kharagpur sadar assembly by-election by 20,811 votes.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे