पश्चिम बंगाल चुनाव उपरांत हिंसा : सीबीआई ने हत्या के आरोप में सात को गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: September 12, 2021 08:51 PM2021-09-12T20:51:25+5:302021-09-12T20:51:25+5:30

West Bengal post-poll violence: CBI arrests seven for murder | पश्चिम बंगाल चुनाव उपरांत हिंसा : सीबीआई ने हत्या के आरोप में सात को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल चुनाव उपरांत हिंसा : सीबीआई ने हत्या के आरोप में सात को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 12 सितंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़े हत्या के एक मामले में कूचबिहार से रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित हरधन रॉय के परिवार ने शिकायत की थी आरोपियों में शामिल अर्जुन मुंडा, रॉय को तीन मई को राजाघोड़ा नदी के पास ले गया था जहां वह खून से लथपथ मिले थे।

प्राथमिकी के मुताबिक रॉय को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । सीबीआई ने हिंसा के दौरान तूफानगंज में हुई हत्या के एक अन्य मामले में शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि चार मई को तृणमूल कांग्रेस समर्थक शाहीनूर अहमद और प्रोसेनजीत रात का खाना खा रहे थे तभी भाजपा के चार समर्थक उनके पास आए। भोजन के बाद शाहीनूर और प्रोसेनजीत पर हमला किया गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राथमिकी के मुताबिक दोनों को मक्के की खेत में खींच कर ले जाया और वहीं छोड़ दिया गया। प्रोसेनजीत जिंदा बच गए लेकिन शाहीनूर की मौत हो गई।

गौरतलब है कि सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पीठ के आदेश पर मामलों की जांच कर रही है। अदालत ने सीबीआई को चुनाव उपरांत हुई हिंसा के दौरान कथित हत्याओं और दुष्कर्मो के मामलों की जांच करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal post-poll violence: CBI arrests seven for murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे