कोलकाता, 14 मईः पश्चिम बंगाल के 20 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इस दौरान कई जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं, जिसके चलते तनाव की स्थित उत्पन्न हो गई है। वहीं, राज्य सरकार की ओऱ से की गई सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुल गई है। इधर, मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। वहीं, मौसम खराब होने और बारिश होने की वजह मतदाता छाता लेकर वोट डालने पहुंचे और लाइनों में खड़े दिखाई दिए।
लाइव अपडेट-
-कई जगहों पर हुई हिंसक झड़पों में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए हैं।- मुर्शीदाबाद में टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े।
-बीजेपी और सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट।
-पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में आज सुबह नौ बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ। राज्य के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाओं में कई लोग घायल हो गए हैं।
-कुलटाली क्षेत्र के साउथ परगना 24 में टीएमसी कार्यकर्ता आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या।
-भांगर में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का लगा आरोप, लोगों ने लगाया सड़क जाम।
-सीपीएम ने आरोप लगाया है कि सूबे की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने 24 परगना जिले के काकद्वीप ब्लॉक में उनके दो कार्यकर्ताओं के घर में आग लगा दी, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई। घटना मतदान के पहले की बताई जा रही है।
बता दें, अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में आज हो रहा पंचायत चुनाव अंतिम बड़ा चुनाव है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था और शाम पांच बजे समाप्त होगा। मतगणना 17 मई को की जायेगी।
एक चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए तीव्र प्रचार अभियान हुआ था। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और वाममोर्चा के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये।
विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान हिंसा की। तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि विपक्ष का कोई जनाधार नहीं है और वह चुनाव से बचने का प्रयास कर रहे थे। सभी पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने इस चुनाव में प्रचार किया। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रचार नहीं किया। उन्होंने लोगों से अपनी सरकार के विकास कार्यों के समर्थन में वोट करने की अपील की।