पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्टः तृणमूल का क्लीनस्वीप, बीजेपी को करारा झटका

By भाषा | Published: May 17, 2018 01:53 PM2018-05-17T13:53:59+5:302018-05-17T13:53:59+5:30

कोलकाता, 17 मई: राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने हालिया जानकारी तक ग्राम पंचायत की 2,400 �..

West Bengal Panchayat Chunav TMC BJP Congress | पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्टः तृणमूल का क्लीनस्वीप, बीजेपी को करारा झटका

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्टः तृणमूल का क्लीनस्वीप, बीजेपी को करारा झटका

कोलकाता, 17 मई: राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने हालिया जानकारी तक ग्राम पंचायत की 2,400 सीटें जीत ली हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि भाजपा ने ग्राम पंचायत की 386 सीटें और माकपा ने 94 सीटें जीती। तृणमूल ने 2,467 सीटें जीती और 2,683 सीटों पर वह आगे चल रही है। 

अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने 386 सीटें जीती हैं और वह 231 सीटों पर आगे चल रही है जबकि माकपा ने 94 सीटें जीती हैं और वह 163 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 33 सीटें जीती है और वह 55 सीटों पर आगे चल रही है। उनके मुताबिक 158 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजेता रहे हैं और 163 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं। 

पंचायत समिति की सीटों के लिए उपलब्ध हाल के रुझान के मुताबिक तृणमूल 14 सीटें जीत चुकी है और 24 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि अन्य दल पंचायत समिति सीटों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई हैं। (जरूर पढ़ेंः संविधान के दुहाई देने वाले कांग्रेसी उस दिन कहां थे, जब 7 प्रदेशों में सरकारें बर्खास्त हुई थीं)

तृणमूल जिला परिषद की 24 सीटों पर आगे चल रही है। प्रदेश में 14 मई को 621 जिला परिषद, 6,123 पंचायत समितियों और 31,802 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

सूत्रों ने बताया कि 3,358 ग्राम पंचायतों की 48,650 सीटों में से 16,814 सीटों पर, इसी तरह 341 पंचायत समितियों की 9,217 सीटों में से 3,059 सीटों पर जबकि 20 जिला परिषदों की 825 सीटों में से 203 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है ।

Web Title: West Bengal Panchayat Chunav TMC BJP Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे