West Bengal Municipal Polls 2022: पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा में लगाए 40,000 पुलिसकर्मी

By आजाद खान | Published: February 27, 2022 07:23 AM2022-02-27T07:23:39+5:302022-02-27T09:39:26+5:30

West Bengal Municipal Polls 2022: पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के चुनाव में भाजपा अपने प्रभाव को बनाए रखने के लिए संघर्ष करती दिख रही है।

West Bengal Municipal Polls Voting for 108 municipalities of Wb begins today under tight security total of 40 000 kolkata policemen security force | West Bengal Municipal Polls 2022: पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा में लगाए 40,000 पुलिसकर्मी

West Bengal Municipal Polls 2022: पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा में लगाए 40,000 पुलिसकर्मी

Highlightsपश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिकाओं के चुनाव आज है।इसके लिए कुल 40,000 पुलिस वाले को तैनात किया गया है।इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपनी पार्टी की जीत की उम्मीद जता रही है।

West Bengal Municipal Polls 2022:पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिये रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक अधिकारी ने कहा कि 108 नगर पालिकाओं में फैले 2,276 वार्डों में 95 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। 

कुल 40,000 पुलिस वाले रहेंगे तैनात

एसईसी ने कहा कि कुल मतदान केंद्रों की संख्या 10,813 और मतदान परिसरों की संख्या 4,851 होगी। चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे। आयोग द्वारा कुल मिलाकर 40,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। इस पर आयोग ने आगे कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम एक सशस्त्र पुलिस टीम तैनात होगी। अधिकारी ने बताया कि 125 चुनाव पर्यवेक्षक होंगे। 

तृणमूल कांग्रेस को इस चुनाव में जीत की है भारी उम्मीद

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हाल के दिनों में चार नगर निगमों और नगर निकाय चुनाव में अपनी सफलता से उत्साहित है और उसे इन चुनावों में भी जीत की उम्मीद है। दूसरी ओर हालिया चुनावी हार के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने प्रभाव को बनाए रखने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। 

Web Title: West Bengal Municipal Polls Voting for 108 municipalities of Wb begins today under tight security total of 40 000 kolkata policemen security force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे