लाइव न्यूज़ :

नागरिकता कानून के खिलाफ ममता बनर्जी की आज रैली, राज्यपाल धनखड़ ने कहा- सीएम का सड़क पर उतरना असंवैधानिक

By विनीत कुमार | Updated: December 16, 2019 11:16 IST

ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ इस रैली में लोगों को 'शांतिपूर्ण तरीके' से हिस्सा लेने की अपील की है। इस बीच राज्य के कई हिस्सों में नये नागरिकता कानून पर प्रदर्शन जारी है।

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी की आज कोलकाता में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रैलीममता ने लोगों से शांति पूर्वक रैली में हिस्सा लेने की अपील की, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया असंवैधानिक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज कोलकाता में बुलाई गई एक रैली में हिस्सा लेंगी। वहीं, राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरने के ममता बनर्जी के निर्णय की आलोचना की और कहा कि वह असंवैधानिक कार्य करने से बचें।

नागरिकता संशोधन कानून पिछले ही हफ्ते लोकसभा और राज्य सभा से पास हुआ। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसे अपनी मंजूरी दे दी थी।

बहरहाल, ममता ने सोमवार सुबह रैली को लेकर ट्वीट कर बताया, 'एक मेगा रैली आज कोलकाता में होने जा रही है। ये असंवैधानिक सीएबीबिल और एनआरसी के खिलाफ है। ये दोपहर एक बजे से रेड रोड पर बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति के पास से शुरू होगा और जोरासानको ठाकुरबाड़ी के पास खत्म होगा।'

ममता ने इस रैली में लोगों को 'शांतिपूर्ण तरीके' से हिस्सा लेने की अपील भी की। इस बीच राज्य के कई हिस्सों में नये नागरिकता कानून पर प्रदर्शन जारी है। राज्य के कई हिस्सों में रेल और सड़क मार्ग को प्रदर्शनकारियों द्वारा बंद किये जाने की भी खबरें हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल में स्थिति को देखते हुए गुवाहाटी, न्यू अलीपुरद्वार और न्यू जलपाईगुड़ी से पूर्वी क्षेत्र में जाने वाली सभी ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।

साथ ही राज्य के छह जिलों मालदा, उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, नॉर्थ 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के कुछ जिलों में इंटरनेट भी बंद किया गया है।

दूसरी ओर जगदीप धनखड़ ने रविवार को ममता बनर्जी पर लोगों के पैसों को कानून के खिलाफ टीवी प्रचार पर बर्बाद करने का आरोप लगाया। धनखड़ ने कहा कि ममता को ये सबकुछ करने के बजाय राज्य में हो रहे प्रदर्शनों को थामने का उपाय करना चाहिए।

धनखड़ ने कहा, 'सरकार को उस प्रचार पर जल्द कदम उठाना चाहिए। मुझे भरोसा है कि मुख्यमंत्री वो सभी एड वापस ले लेंगी। वे पूरी तरह से असंवैधानिक और पब्लिक फंड का बेजा इस्तेमाल है।' 

इस टीवी कैंपेन में दरअसल ममता बनर्जी राज्य के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रही हैं। साथ ही वे ये भी भरोसा दिला रही हैं कि नागरिकता संशोधन काननू और एनआरसी पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। धनखड़ ने ममता बनर्जी के इन आरोपों का भी खंडन किया कि वे राज्य में एक समकालिन प्रशासन चला रहे हैं। धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को लोगों में भरोसा लाने के लिए संविधान के अनुसार काम करना चाहिए।  

टॅग्स :नागरिकता संशोधन बिल 2019ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित