पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी सरकार ने 43 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
By भाषा | Updated: May 29, 2019 06:12 IST2019-05-29T06:12:19+5:302019-05-29T06:12:19+5:30
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को बिधाननगर, हावड़ा और सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त समेत 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को बिधाननगर, हावड़ा और सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त समेत 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त भारत लाल मीणा बिधाननगर के पुलिस के आयुक्त होंगे।
अधिकारी निशांत परवेज को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का आदेश था जिसे रद्द कर दिया गया है और अब वह राज्य के सीआईडी के डीआई पद पर बने रहेंगे।
इसी तरह से हावड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा सिलिगुड़ी के नये पुलिस आयुक्त होंगे। इसके अनुसार बर्धमान के डीआईजी तन्मय रॉय चौधरी हावड़ा पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। इसी तरह से अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।