बंगाल में भाजपा को तृणमूल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा मिले डाक मत, राज्य सरकार के कर्मचारियों की ममता ने की थी आलोचना

By भाषा | Updated: May 25, 2019 03:46 IST2019-05-25T03:46:22+5:302019-05-25T03:46:22+5:30

पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव परिणाम-2019: प्रदेश भाजपा के नेता कालीचरण शॉ ने कहा कि यह अपेक्षा के अनुरूप है। राज्य में सुरक्षाकर्मियों ने भाजपा को वोट दिया है।

West Bengal Lok Sabha Election Result-2019 bjp gets three times more postal vote | बंगाल में भाजपा को तृणमूल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा मिले डाक मत, राज्य सरकार के कर्मचारियों की ममता ने की थी आलोचना

बंगाल में भाजपा को तृणमूल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा मिले डाक मत, राज्य सरकार के कर्मचारियों की ममता ने की थी आलोचना

Highlightsभाजपा को डाक मतपत्रों के माध्यम से 73,541 मत मिले जबकि तृणमूल को केवल 25,793 वोट मिले।ममता ने सितंबर 2017 में राज्य सरकार के कर्मचारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारियों की आलोचना की थी। 

 पश्चिम बंगाल में भाजपा को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की अपेक्षा तीन गुना डाक मत मिले हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों ने तृणमूल की तुलना में भाजपा को तरजीह दिया है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी तुलना भौंकने वालों से की थी।

चुनाव ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी और राज्य सरकार के कर्मचारी अपने मत डाक मतपत्रों से देते हैं।   भाजपा को डाक मतपत्रों के माध्यम से 73,541 मत मिले जबकि तृणमूल को केवल 25,793 वोट मिले। वाम मोर्चे को लगभग 7,377 मत मिले वहीं कांग्रेस को लगभग 5,770 मत मिले। नोटा के पक्ष में 5,143 मत पड़े।

प्रदेश भाजपा के नेता कालीचरण शॉ ने कहा कि यह अपेक्षा के अनुरूप है। राज्य में सुरक्षाकर्मियों ने भाजपा को वोट दिया है। राज्य सरकार के कर्मचारी महंगाई भत्ते के मुद्दे पर लंबे समय से परेशान हैं। ममता ने सितंबर 2017 में राज्य सरकार के कर्मचारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारियों की आलोचना की थी। 

Web Title: West Bengal Lok Sabha Election Result-2019 bjp gets three times more postal vote



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.