पश्चिम बंगाल सरकार ने 800 टन प्याज आयात का दिया आर्डर, दाम 150 रुपये किलो के करीब पहुंचे

By भाषा | Published: December 4, 2019 05:45 PM2019-12-04T17:45:19+5:302019-12-04T17:45:19+5:30

पश्चिम बंगाल सरकार ने प्याज आयात का यह आर्डर मुंबई बंदरगाह तक पहुंचा कर 55 रुपये किलो के भाव पर दिया है। यह आर्डर भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) के जरिये मंगाया जा रहा है और उसी को इसका वितरण करने को कहा गया है।

West Bengal government orders to import 800 tons of onions, price reaches near Rs 150 a kg | पश्चिम बंगाल सरकार ने 800 टन प्याज आयात का दिया आर्डर, दाम 150 रुपये किलो के करीब पहुंचे

राज्य सरकार ने प्याज की तंगी की स्थिति के लिये केन्द्र पर दोष मढ़ा है। 

Highlightsपश्चिम बंगाल सरकार ने 800 टन प्याज के आयात के लिये आदेश दियाप्याज का आयात मिस्र से किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने मिस्र से 800 टन प्याज के आयात के लिये नेफेड को आदेश दिया है। राज्य सरकार ने कहा है कि उसे यह खेप दिसंबर अंत तक मिल जानी चाहिये ताकि राज्य में प्याज की उचित दाम पर आपूर्ति की जा सके। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार ने प्याज आयात का यह आर्डर मुंबई बंदरगाह तक पहुंचा कर 55 रुपये किलो के भाव पर दिया है। यह आर्डर भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) के जरिये मंगाया जा रहा है और उसी को इसका वितरण करने को कहा गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कुल 800 टन प्याज के आयात का आर्डर दिया है जिसमें से 200 टन प्रति सप्ताह के हिसाब से खेप दिसंबर माह में ही आ जायेगी। मुंबई बंदरगाह पर आ कर इसकी लागत 55 रुपये किलो पड़ेगी और वहां से कोलकाता पहुंचते पहुंचते यह प्याज 65 रुपये किलो तक पड़ जायेगा। ’’

प्याज का आयात मिस्र से किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि नासिक थोक बाजार में बढ़िया किस्म के प्याज का दाम 5,400 रुपये प्रति 40 किलो तक पहुंच जाने की रिपोर्ट मिलने पर यहां शहर की पोस्ता थोक मंडी में बुधवार को दाम 125 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।

इससे यह संकेत मिलता है कि सबसे अच्छे किस्म का प्याज खुदरा बाजार में धीरे धीरे 150 रुपये किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है। राज्य सरकार की एजेंसियां हालांकि स्थिति पर नजर रखे हुये हैं। राज्य सरकार ने प्याज की तंगी की स्थिति के लिये केन्द्र पर दोष मढ़ा है। 

Web Title: West Bengal government orders to import 800 tons of onions, price reaches near Rs 150 a kg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे