CRPF कैम्प में फटा गैस का गुब्बारा, 14 बच्चों समेत 27 लोग घायल

By भाषा | Published: August 2, 2018 03:18 AM2018-08-02T03:18:05+5:302018-08-02T03:18:05+5:30

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी विनय के सिंह ने बताया कि घटना शहर के अमराबती इलाके में स्थित शिविर में शाम करीब चार बजे हुई।

West Bengal: Gas Balloon blast in CRPF camp, 25 injured | CRPF कैम्प में फटा गैस का गुब्बारा, 14 बच्चों समेत 27 लोग घायल

CRPF कैम्प में फटा गैस का गुब्बारा, 14 बच्चों समेत 27 लोग घायल

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), 2 अगस्तःपश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में सीआरपीएफ के शिविर में एक कार्यक्रम के दौरान गैस का गुब्बारा फटने से 14 बच्चों समेत कम से कम 27 लोग जख्मी हो गए। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी विनय के सिंह ने बताया कि घटना शहर के अमराबती इलाके में स्थित शिविर में शाम करीब चार बजे हुई।

उन्होंने बताया कि 14 बच्चों समेत 27 लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया कि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवान एक गैस का गुब्बारा लेकर आ रहे थे और अचानक गुब्बारा फट गया।  घायलों में सीआरपीएफ जवान और उनके परिजन शामिल हैं।

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: West Bengal: Gas Balloon blast in CRPF camp, 25 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे