प बंगाल: सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता के लिए शुरू होगी मुफ्त एम्बुलेंस सेवा

By भाषा | Published: November 30, 2020 04:57 PM2020-11-30T16:57:23+5:302020-11-30T16:57:23+5:30

West Bengal: Free ambulance service will be started to help those injured in road accidents | प बंगाल: सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता के लिए शुरू होगी मुफ्त एम्बुलेंस सेवा

प बंगाल: सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता के लिए शुरू होगी मुफ्त एम्बुलेंस सेवा

कोलकाता, 30 नवंबर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल सरकार जल्दी ही मुफ्त एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करने वाली है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में 150 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, दुर्घटना की अधिक संभावना वाले स्थानों और उनके निकटवर्ती अस्पतालों का एक विस्तृत नक्शा तैयार कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि यह सेवा मुख्य रूप से जीपीएस पर आधारित होगी और इसके लिए राज्य सरकार पर लगभग 30 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “इससे हमें सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की जान बचाने में सहायता मिलेगी। हमारा लक्ष्य है कि दुर्घटना की सूचना मिलने के 15-20 मिनट के भीतर ही घायलों को निकटवर्ती अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाया जा सके। अभी इसकी योजना बनाई जा रही है और हम जल्द से जल्द इसे शुरू करेंगे।”

अधिकारी ने कहा कि सेवा के तहत दो प्रकार की एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि एक प्रकार की एम्बुलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक प्रणाली होगी और दूसरे में उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली की सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि एक टोल फ्री संख्या भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग,पुलिस तथा परिवहन विभाग के बीच बातचीत चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: Free ambulance service will be started to help those injured in road accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे