पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विष्णुपुर में रोडशो किया

By भाषा | Updated: March 16, 2021 16:57 IST2021-03-16T16:57:29+5:302021-03-16T16:57:29+5:30

West Bengal elections: BJP national president JP Nadda roadshow in Vishnupur | पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विष्णुपुर में रोडशो किया

पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विष्णुपुर में रोडशो किया

विष्णुपुर (पश्चिम बंगाल), 16 मार्च भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर में रोड शो किया, जहां 27 मार्च को पहले और एक अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है।

नड्डा ने कुमारी टॉकीज सिनेमाघर से दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर रोड शो शुरू किया। दो किलोमीटर का यह रोड शो विष्णुपुर बस स्टैंड पर खत्म हुआ।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ एक सजी-धजी गाड़ी पर खड़े नड्डा ने हाथ हिलाकर पार्टी समर्थकों का अभिवादन किया ।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराते हुए ''जय श्री राम'', ''नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद'' और ''जेपी नड्डा जिंदाबाद'' जैसे नारे लगाए।

रोडशो को देखने के लिये सड़क के दोनों ओर सैंकड़ों लोग जमा थे।

नड्डा इसके बाद जिले में संगठन की एक बैठक और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal elections: BJP national president JP Nadda roadshow in Vishnupur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे