ठळक मुद्देकांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा के पूर्व सांसद सोमेन मित्रा का जन्म 31 दिसंबर 1941 को हुआ थासोमेन मित्रा 1972 से 2006 तक सियालदह विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं
पश्चिम बंगालकांग्रेस कमेटी (डब्ल्यूबीपीसीसी) के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का निधन हो गया है। मित्रा (78) को नियमित जांच के लिये पिछले सप्ताह कोलकाता में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में भर्ती किडनी संबंधी रोग के चलते उनके क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ा हुआ था।
सोमेन मित्रा के निधन की खबर पश्चिम बंगालकांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के लिए जरिए साझा की है। कांग्रेस पार्टी ने लिखा- 'पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कुछ समय पहले अंतिम सांस ली है। यह हमारे लिए बड़ी क्षति है, हमारी संवेदनाएं दादा के परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।