पश्चिम बंगाल: रैली में हेलीकॉप्टर न उतरने देने पर बोले सीएम योगी, कहा- BJP से डर गई है ममता सरकार

By भाषा | Published: February 3, 2019 04:03 PM2019-02-03T16:03:01+5:302019-02-03T16:06:29+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट और उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज में ‘गणतंत्र बचाओ रैली’ को संबोधित करने वाले थे। रैलियां क्रमश: दोपहर एक और तीन बजे होने वाली थी। 

West Bengal: CM Yogi helicopter was not coming out on the rally attack Mamata government | पश्चिम बंगाल: रैली में हेलीकॉप्टर न उतरने देने पर बोले सीएम योगी, कहा- BJP से डर गई है ममता सरकार

पश्चिम बंगाल: रैली में हेलीकॉप्टर न उतरने देने पर बोले सीएम योगी, कहा- BJP से डर गई है ममता सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को यहां उतरने की अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने दक्षिण दिनाजपुर के जिला मजिस्ट्रेट के घर के बाहर रविवार को प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट और उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज में ‘गणतंत्र बचाओ रैली’ को संबोधित करने वाले थे। रैलियां क्रमश: दोपहर एक और तीन बजे होने वाली थी। 

टेलीफोन से किया रैली को संबोधित-

बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने टेलीफोन करके जनता को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि ममता सरकार बीजेपी से डर गई है। 


 

दरअसल, योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को बालुरघाट में बैठक स्थल के पास उतरना था।

घोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें अभी तक हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली है। इसलिए हमारे पार्टी कार्यकर्ता डीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति दिए जाने की मांग कर रहे हैं।’’

भाजपा सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को रायगंज बीएसएफ शिविर के पास उतारने का निर्णय किया गया है। वहां से वह सड़क के रास्ते बालुरघाट जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘रायगंज में दूसरी रैली को संबोधित करने के लिए वह वापस आएंगे।’’ 

Web Title: West Bengal: CM Yogi helicopter was not coming out on the rally attack Mamata government