बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से कहा- NRC के खिलाफ चलाओ अभियान

By भाषा | Published: November 8, 2019 06:35 AM2019-11-08T06:35:51+5:302019-11-08T06:35:51+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘याद रखा जाना चाहिए कि पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) से शरणार्थियों के तौर पर आये लोग हमारे देश के नागरिक हैं।’’

West Bengal: CM Mamata Banerjee asks Trinamool Congress leaders to campaign against NRC | बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से कहा- NRC के खिलाफ चलाओ अभियान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। (फाइल फोटो, सोर्स- एएनआई)

Highlightsभाजपा का नाम लिये बिना बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बांग्लादेश से भारत में शरण लेने वालों को नागरिकता संशोधन विधेयक में संशोधन के बाद नागरिकता दी जाएगी।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘याद रखा जाना चाहिए कि पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) से शरणार्थियों के तौर पर आये लोग हमारे देश के नागरिक हैं।’’

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी के नेताओं को राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने की नसीहत दी और कहा कि तृणमूल कांग्रेस जाति, वर्ण या धर्म के आधार पर भेदभाव का समर्थन नहीं करती।

भाजपा का नाम लिये बिना बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बांग्लादेश से भारत में शरण लेने वालों को नागरिकता संशोधन विधेयक में संशोधन के बाद नागरिकता दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘याद रखा जाना चाहिए कि पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) से शरणार्थियों के तौर पर आये लोग हमारे देश के नागरिक हैं।’’

उन्होंने इस बाबत दोनों देशों के पूर्व प्रमुखों के बीच हुए समझौते का उल्लेख किया। बनर्जी ने कहा कि किसी को कितनी बार अपनी नागरिकता साबित करनी होगी और कितने पहचान पत्र हासिल करने होंगे।

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही पश्चिम बंगाल में एनआरसी को मुद्दा बना रखा है। 

Web Title: West Bengal: CM Mamata Banerjee asks Trinamool Congress leaders to campaign against NRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे