पश्चिम बंगाल : कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच सेलिब्रिटी और धार्मिक संगठन लोगों की मदद को आगे आए

By भाषा | Published: May 9, 2021 07:09 PM2021-05-09T19:09:50+5:302021-05-09T19:09:50+5:30

West Bengal: Celebrity and religious organizations came forward to help people amid the second wave of Kovid-19 | पश्चिम बंगाल : कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच सेलिब्रिटी और धार्मिक संगठन लोगों की मदद को आगे आए

पश्चिम बंगाल : कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच सेलिब्रिटी और धार्मिक संगठन लोगों की मदद को आगे आए

कोलकाता, नौ मई कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से कई लोग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में सेलिब्रिटी, धार्मिक नेता, स्वयंसेवक सहित समाज के सभी वर्गो के लोग जरूरतमंदों की मदद को आगे आए हैं। इनमें से कुछ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं जबकि अन्य सोशल मीडिया पर अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की पल-पल की जानकारी साझा कर रहे हैं।

बंगाल में फिल्मी हस्तियों के समूह ने एक अंतरिम राहत केंद्र की स्थापना की है जहां पर अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को रखा जाता है।

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया मंच बनाया है जिसके जरिये वें समय से विभिन्न अस्पतालों में बिस्तर आदि की जानकारी दे रहे हैं।

फेसबुक पर बने समूह जिसके सदस्य अभिनेता परमव्रत चटर्जी,ऋतोब्रोतो मुखर्जी, रिद्धि सेन, संगीतकार गायक अनुपम रॉय हैं ने हेल्पलाइन नंबर साझा किया है जो 24 घंटे काम करेगा।

‘जेनरेशन अमी’ और ‘ओपन टी बायोस्कोप’ जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले मुखर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से रविवार को कहा, ‘‘हम जरूरतमंदों को दवाएं एवं ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं। हेल्पलाइन चालू है और सभी हमसे संपर्क करें।’’

अन्य सदस्य पिया चक्रवर्ती ने कहा कि अंतरिम राहत केंद्र टीम ने कांडरपापुर वेल्फेयर सोसाइटी की मदद से कोलकाता के दक्षिण स्थित पुतुली इलाके में तैयार किया है जहां पर मरीजों को प्राथमिक देखभाल दी जाएगी और डॉक्टर समय-समय पर उनकी जांच करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस समय केंद्र में पांच बिस्तर है जिसे बढ़ाकर 10 करने का काम किया जा रहा है।

चटर्जी नियमित रूप से अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन संबंधी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक साथ आए हैं और महामारी से निपटने के लिए धन जुटा रहे हैं।’’

चटर्जी ने कहा कि हमारी इच्छा भविष्य में और केंद्र स्थापित करने की है।

बेहाला इलाके में स्थित गुरुद्वारे ने भी ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की व्यवस्था मरीजों के लिए परिसर में की है।

गुरुद्वारे के महासचिव सतनाम सिंह आहलुवालिया ने कहा कि डॉक्टर की पर्ची और आधार कार्ड दिखाकर मरीज इस सेवा का मुफ्त में लाभ ले सकते हैं।

दक्षिण कोलकाता के एक स्कूल ने भी इस संकट में अपने दरवाजे खोल दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: Celebrity and religious organizations came forward to help people amid the second wave of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे