पश्चिम बंगाल: बीएसएफ ने बड़ी मात्रा में जब्त किए 500 और 2000 रुपये के नकली नोट
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 9, 2018 18:39 IST2018-02-09T18:38:06+5:302018-02-09T18:39:36+5:30
पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की सीमा से जाली नोटों की तस्करी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बीएसएफ ने बड़ी मात्रा में जब्त किए 500 और 2000 रुपये के नकली नोट
पश्चिम बंगाल के दौलतपुर की बाहरी सीमा से सटे मालदा से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां बीएसएफ ने 8 लाख 98 हजार रुपये की फेक करंसी जब्त की है। इसके अलावा जाली नोटों की तस्करी करने वाले दो शख्स भी बीएसएफ के हत्थे चढ़ें है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की सीमा से जाली नोटों की तस्करी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जिसके चलते यहां सीमा से सटे इलाकों में बीएसएफ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए खास तौर पर निगरानी रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद से बीती 6 फरवरी को बीएसफ और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने जाली नोटों की तस्करी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए इन लोगों के सपास करीब 3 लाख रुपये के जाली नोट भी जब्त किए गए थे।
खास बात यह है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा के साथ 2000 और 500 के नए नोट चलन में लाए थे लेकिन 2000 और 500 के जाली नोट मिलने से सरकार के लिए बड़ी सिरदर्दी बन गई है।