पश्चिम बंगाल: BJP ने राज्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, कहा- 108 नगर पालिकाओं के चुनाव को अमान्य घोषित करें

By रुस्तम राणा | Published: February 27, 2022 06:47 PM2022-02-27T18:47:35+5:302022-02-27T18:49:10+5:30

इस पत्र में बीजेपी ने चुनाव आयुक्त से मांग की है कि वे राज्य में हुए 108 नगर पालिकाओं के चुनाव को अमान्य घोषित करें।

West Bengal BJP writes to the State Election Commissioner demanding "Elections to 108 municipalities to be declared null and void" | पश्चिम बंगाल: BJP ने राज्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, कहा- 108 नगर पालिकाओं के चुनाव को अमान्य घोषित करें

पश्चिम बंगाल: BJP ने राज्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, कहा- 108 नगर पालिकाओं के चुनाव को अमान्य घोषित करें

Highlightsबीजेपी का आरोप, टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव में की गई हिंसाराज्यपाल ने कल सुबह 10 बजे राज्य चुनाव आयुक्त को किया तलब

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हुए नगर पालिका के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पत्र में बीजेपी ने चुनाव आयुक्त से मांग की है कि वे राज्य में हुए 108 नगर पालिकाओं के चुनाव को अमान्य घोषित करें। 

बीजेपी का आरोप है कि राज्य में हुए नगर निकाय चुनाव में मौजूदा राज्य सरकार हिंसा को रोकने में नाकाम रही है। चुनाव में असमाजिक तत्वों, गुंडों और सत्तारूढ़ टीएमसी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हिंसा की गई है। अपने पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं।

वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य चुनाव आयुक्त को कल सुबह 10 बजे से पहले किसी भी समय नगर निगम चुनावों में हिंसा और अराजकता के परिदृश्य को दर्शाने वाले खतरनाक इनपुट के मद्देनजर बुलाया है। 

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में 108 नगर पालिकाओं के लिए मतदान रविवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग को सूचित किया गया कि मतदान शाम 5 बजे तक होगा। इसी बीच ये खबर आई है कि उत्तर 24 परगना में पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव के लिए मतदान के दौरान टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। 

Web Title: West Bengal BJP writes to the State Election Commissioner demanding "Elections to 108 municipalities to be declared null and void"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे