West Bengal: भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार का काफिला हुआ हादसे का शिकार, पार्टी का आरोप, 'तृणमूल समर्थक पुलिस ने मारी टक्कर'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 4, 2024 08:45 AM2024-03-04T08:45:16+5:302024-03-04T08:49:38+5:30

पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख सुकांत मजूमदार का काफिला बीते रविवार को हादसे का शिकार हो गया, हालांकि वो सुरक्षित हैं।

West Bengal: BJP chief Sukant Majumdar's convoy becomes victim of an accident, party alleges, 'Trinamool supporter police hit' | West Bengal: भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार का काफिला हुआ हादसे का शिकार, पार्टी का आरोप, 'तृणमूल समर्थक पुलिस ने मारी टक्कर'

फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख सुकांत मजूमदार का काफिला हुआ हादसे का शिकारसड़क दुर्घटना में सुकांत मजूमदार को चोट नहीं आयी है और वो बाल-बाल बच गये हैंभाजाप ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थक पुलिस पायलट ने सुकांत की गाड़ी को टक्कर मारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख सुकांत मजूमदार का काफिला बीते रविवार को उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब वो नदिया जिले में एनएच-34 पर कहीं जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में सुकांत मजूमदार को चोट नहीं आयी है और वो बाल-बाल बच गये हैं।

इस बीच बंगाल भाजपा ने घटना के फौरन बाद सूबे की सत्ता पर कबिज तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उसे हादसे का जिम्मेदार बताया। पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने आरोप लगाया कि सुकांत मजूमदार हमले का शिकार हुए क्योंकि कथिततौर से तृणमूल समर्थक पुलिस पायलट ने बेहद तेज गति से उनकी कार को टक्कर मार दी।

इस बीच, राज्य पुलिस ने प्रदेश भाजपा की ओर से लगाये जा रहे ऐसे आरोपों का कड़ाई से खंडन करते हुए तहा कि आरोप पूरी तरह से असत्य हैं और इस तरह की झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं मामले में खुद जानकारी देते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा, ''मैं हादसे में सुरक्षित बच गया, लेकिन मेरे साथ चल रही पायलट कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है।''

मजूमदार की कार को जानबूझकर टक्कर मारे जाने के आरोप पर सफाई पेश करते हुए बंगाल पुलिस ने कहा कि जब सुकांत मजूमदार का काफिला एनएच-34 पर कृष्णानगर की ओर जा रहा था, तो उनकी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के उनके एस्कॉर्ट वाहन ने शांतिपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत गोबिंदपुर के पास उनकी कार को टक्कर मार दी। इस घटना में "मामूली क्षति" हुई है।

राज्य पुलिस ने आरोपों पर कहा, "सुकांत मजूमदार की एस्कॉर्ट कार सीआईएसएफ का वाहन था, जिसने भाजपा राज्य इकाई प्रमुख की कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस मामले में बंगाल पुलिस का कोई लेनादेना नहीं है।"

पुलिस ने कहा, "एस्कॉर्ट वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है, बावजूद उसके बंगाल पुलिस की छवि को धक्का पहुंचाने के लिए आरोप लगाया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल वाहन पश्चिम बंगाल पुलिस का था।"

मालूम हो कि सुकांत मजूमदार हादसे के समय एक फुटबॉल टूर्नामेंट से लौट रहे थे, जहां वो मुख्य अतिथि थे। भाजपा ने अपने प्रदेश प्रमुख सुकांत मजूमदार को दूसरी बार बालुरघाट लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। 

Web Title: West Bengal: BJP chief Sukant Majumdar's convoy becomes victim of an accident, party alleges, 'Trinamool supporter police hit'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे