पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपने नेताओं से नागरिकता विधेयक पर अभियान चलाने को कहा

By भाषा | Published: December 5, 2019 06:12 AM2019-12-05T06:12:06+5:302019-12-05T06:12:06+5:30

करीमपुर, कालियागंज और खड़गपुर सदन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को प्रदर्शन खराब रहा है

West Bengal BJP asked its leaders to campaign on the Citizenship Bill | पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपने नेताओं से नागरिकता विधेयक पर अभियान चलाने को कहा

पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपने नेताओं से नागरिकता विधेयक पर अभियान चलाने को कहा

Highlights भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश बैठक में मौजूद थे भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने दिन में सभी जिला अध्यक्षों और शीर्ष नेताओं की आपात बैठक बुलायी

पश्चिम बंगाल में हालिया उपचुनाव में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन के बाद भाजपा की प्रदेश इकाई ने बुधवार को अपनी जिला इकाइयों से नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर घर घर तक पहुंचने का अभियान शुरू करने को कहा है।

यह निर्देश ऐसे वक्त आया है, जब केंद्रीय कैबिनेट ने मसौदा कानून को मंजूरी दे दी है और संसद में नागरिकता विधेयक पेश किया जाना है । भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने दिन में सभी जिला अध्यक्षों और शीर्ष नेताओं की आपात बैठक बुलायी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश बैठक में मौजूद थे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘संसद में इस विधेयक के रखे जाने और पारित होने पर इस महीने से ही हमें घर घर जाकर अभियान शुरू करने को कहा गया है।

हमें इलाके और प्रखंड में हर घर जाकर संपर्क करने और लोगों को विधेयक के बारे में बताने को कहा गया है। लोगों तक पहुंचने के लिए छोटी छोटी जनसभाएं और संगोष्ठियां वगैरह भी करेंगे।’’ करीमपुर, कालियागंज और खड़गपुर सदन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को प्रदर्शन खराब रहा है

Web Title: West Bengal BJP asked its leaders to campaign on the Citizenship Bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे