पश्चिम बंगाल: रेलवे की इमारत में लगी भीषण आग, सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 9, 2021 00:05 IST2021-03-09T00:05:21+5:302021-03-09T00:05:21+5:30

West Bengal: A massive fire broke out in a railway building, seven people died | पश्चिम बंगाल: रेलवे की इमारत में लगी भीषण आग, सात लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: रेलवे की इमारत में लगी भीषण आग, सात लोगों की मौत

कोलकाता, आठ मार्च शहर के स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

इस इमारत में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं।

अग्नि शमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि मृतकों में चार दमकल कर्मी हैं, एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक है और एक आरपीएफ का कर्मी है।

उन्होंने कहा कि सातवें मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है।

बसु ने कहा कि आग पर अब नियंत्रण कर लिया गया है और उक्त स्थान को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है।

घटनास्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देगी।

आग शाम करीब छह बजकर 10 मिनट पर इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी। इमारत के भूतल पर कंप्यूटरकृत टिकट बुकिंग केंद्र भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: A massive fire broke out in a railway building, seven people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे