लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल: हिंसा के खिलाफ अब इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 27 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 14, 2019 14:46 IST

पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों की संख्या में इजाफा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दार्जीलिंग स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कुल 27 डॉक्टरों ने हिंसा के खिलाफ इस्तीफा दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल पर हंगामा जारी, अब 27 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफाजूनियर डॉक्टरों पर कथित हमले के बाद आंदोलन ने पकड़ा था जोर

पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों की संख्या में इजाफा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दार्जीलिंग स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कुल 27 डॉक्टरों ने हिंसा के खिलाफ इस्तीफा दिया है। 

बता दें कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद जूनियर डॉक्टरों के दो सहयोगियों पर कथित रूप से हमला किया गया था। मृतक के परिजनों पर हमला करने का आरोप है। हमले में जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद से डॉक्टरों के अंदोलन ने जोर पकड़ लिया। इसी के तहत बंगाल में चौथे दिन भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी होने की खबरें आ रही हैं। हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जूनियर डॉक्टरों के साथ सीनियर डॉक्टर भी हड़ताल में शामिल हैं। यही नहीं, देशभर में कई जगहों से डॉक्टर पश्चिम बंगाल के आंदोलनरत डॉक्टरों का समर्थन कर रहे हैं। 

सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की थी लेकिन फिलहाल उनकी बात पर अमल होता नहीं दिख रहा है। 

इससे पहले कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 16 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया था। उनका कहना है कि मौजूदा हालात में सेवाएं नहीं दे सकते हैं। 

बता दें कि डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया था और कहा था, 'मैं हड़ताल पर गए डॉक्टरों की निंदा करती हूं. पुलिसवाले ड्‌यूटी करते हुए शहीद हो जाते हैं लेकिन पुलिस हड़ताल पर नहीं जाती।' 

ममता ने कई हिस्सों में चिकित्सा सेवाएं बाधित होने के मद्देनजर गुरुवार को राजकीय एसएसकेएम अस्पताल का दौरा किया था और डॉक्टरों को चेतावनी दी थी कि अगर वे काम पर नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि आंदोलनकारी एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों के बीच मौजूद ‘बाहरी लोगों’ ने उन्हें ‘गाली’ दी। 

इस पर जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त फोरम के प्रवक्ता डॉक्टर अरिंदम दत्ता ने मीडिया से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से जूनियर डॉक्टरों को धमकी दी है वह अप्रत्याशित है... यह हमारे समुदाय का अपमान है। हम इसकी भी निंदा करते हैं... उन्होंने कल जो कहा इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हम बाहरी नहीं हैं और यह आंदोलन स्वत: स्फूर्त है... हम सामूहिक त्यागपत्र पर विचार कर रहे हैं।’’ 

राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की थी। डॉक्टरों की एक टीम ने गुरुवार राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी और एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दम तोड़ने वाले एक मरीज के परिजनों द्वारा कथित तौर पर डॉक्टरों पर किए गए हमले के बारे में उन्हें अवगत कराया था। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :पश्चिम बंगालडॉक्टरडॉक्टरों की हड़ताल
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत