Weather updates: मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट, बेमौसम बरसात जारी, तापमान गिरा, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 10, 2020 07:23 PM2020-06-10T19:23:28+5:302020-06-10T19:23:28+5:30

मौसम कार्यालय ने आगामी 24 घंटों के लिए राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुुए गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना बताई है. मौसम कार्यालय का कहना है कि इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है.

Weather Yellow alert rain continues Madhya Pradesh temperature dropped possibility lightning falling | Weather updates: मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट, बेमौसम बरसात जारी, तापमान गिरा, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

आगामी 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में   कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. (file photo)

Highlightsअनूपपुर, डिंडोरी, दमोह, सागर जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है. भोपाल,  उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा, सागर, शहडोल, इंंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.छिंदवाड़ा चौरई, मऊ गंज, बीना, पांढुर्ना, पथरिया,  जबलपुर, नरसिंहपुर, बिछुआ, रेहली, तेदूखेड़ा 1 सेमी बरसात दर्ज की गई.

भोपालः मध्य प्रदेश में बेमौसम बरसात का सिलसिला चल रहा है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बेमौसम बरसात का यह का यह दौर आगामी कुछ दिन तक और चल सकता है.

मौसम कार्यालय ने आगामी 24 घंटों के लिए राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुुए गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना बताई है. मौसम कार्यालय का कहना है कि इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है.

मौसम कार्यालय ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में  राज्य के इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर संभागों के जिलों में व अनूपपुर, डिंडोरी, दमोह, सागर जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है. इसके साथ ही कम समय के लिए तेज हवा चल सकती है.

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल,  उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा, सागर, शहडोल, इंंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई. मौसम कार्यालय के अनुसार बीते 24 घंटों में पेटलाबाद 7, सैलाना 5, जौरा 3, रतलाम, चाचौंडा, बड़नगर, थांदला, गुलाना, मोहखेड़ा 2, सारंगपुर, गंजबासौदा, आष्टा, नीमच, बागली, सीहोर, शाजापुर, नरसिंहगढ़, जीरापुर, छिंदवाड़ा चौरई, मऊ गंज, बीना, पांढुर्ना, पथरिया,  जबलपुर, नरसिंहपुर, बिछुआ, रेहली, तेदूखेड़ा 1 सेमी बरसात दर्ज की गई.

राज्य में हो रही प्री-मानसून बरसात के कारण तापमान में कमी भी आई है. विभिन्न स्थानों पर हुई बरसात के कारण  रीवा, जबलपुर एवं भोपाल संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधितम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दतिया एवं नौगाव मेंं दर्ज किया गया.

मौसम कार्यालय के अनुसार आगामी 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में   कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इसके साथ ही जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर संभागों के जिलों में व अनूपपुर, डिंडोरी, दमोह, सागर जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

Web Title: Weather Yellow alert rain continues Madhya Pradesh temperature dropped possibility lightning falling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे