मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिन तक दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 28 से 31 जुलाई तक असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट है।
बारिश की वजह से दिल्ली और NCR में कई स्कूल बंद करवाए जा सकते हैं। भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए गाजियाबाद के डीएम ने ट्वीट करके 26 जुलाई को स्कूल बंद करवाए गए थे।
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
28 जुलाई - इस दिन झारखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
29 जुलाई को झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही हाल रहेगा।
30 जुलाई को मौसम का हाल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, सिक्किम, असम, उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।
31 जुलाई दिल्ली में मौसम समान्य रहेगा लेकिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट