Weather Report: मौसम विभाग ने 9 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जारी की लू चेतावनी

By अनिल शर्मा | Updated: May 13, 2023 15:18 IST2023-05-13T15:16:10+5:302023-05-13T15:18:24+5:30

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 15 मई को अरुणाचल प्रदेश में, 15 और 16 मई को असम और मेघालय में और 14 और 15 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

Weather Report imd issued heat wave warning for 9 states union territories | Weather Report: मौसम विभाग ने 9 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जारी की लू चेतावनी

Weather Report: मौसम विभाग ने 9 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जारी की लू चेतावनी

Highlightsमौसम विभाग ने कहा कि 15 मई से पूर्वी भारत में लू की स्थिति बनी रहेगी।मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 13 मई से 16 मई तक पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना।

नई दिल्लीः भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि अगले तीन दिनों में भारत के कई हिस्सों में लू बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान, गुजरात के कुछ स्थानों पर शनिवार और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर शनिवार और रविवार को लू का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि 15 मई से पूर्वी भारत में लू की स्थिति बनी रहेगी।

आईएमडी ने कहा कि आगामी कुछ दिन आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है और इसके 12-13 मई को 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, लेकिन 16-17 मई तक ‘लू’ चलने की संभावना नहीं है।’’ 15 व 16 मई को बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर जबकि 16 को आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी में लू का अनुमान है।

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 13 मई से 16 मई तक पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 14-16 मई के बीच, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13-16 मई के बीच भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 15 मई को अरुणाचल प्रदेश में, 15 और 16 मई को असम और मेघालय में और 14 और 15 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

 

Web Title: Weather Report imd issued heat wave warning for 9 states union territories

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे