दिल्ली में बारिश आफत, दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल, रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 22:20 IST2025-05-17T22:19:19+5:302025-05-17T22:20:30+5:30

पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इस हादसे में प्रभु (65), निरंजन(40) और रोशन(35) की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय छुट्टन का इलाज चल रहा है।

weather Rain wreaks havoc in Delhi 4 people died 2 injured due wall collapse rain thunderstorm expected on Sunday | दिल्ली में बारिश आफत, दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत, 2 घायल, रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान

file photo

Highlightsघटना में 35 वर्षीय अशोक की मौत हो गई और 36 वर्षीय सुमित घायल हो गया।घंटों में तेज हवाएं चलने तथा और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

नई दिल्लीः मध्य दिल्ली में बारिश के कारण एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की दीवार ढह जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दीवार ढहने की एक अन्य घटना में, बाहरी उत्तर दिल्ली में वेल्डिंग का काम कर रहे 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और उसका सहकर्मी घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब प्रभु नाम का ठेकेदार अपने मजदूरों निरंजन और रोशन के जरिये बेसमेंट में निर्माण कार्य करा रहा था। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इस हादसे में प्रभु (65), निरंजन(40) और रोशन(35) की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय छुट्टन का इलाज चल रहा है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पहाड़गंज इलाके में हुई और उन्हें शाम 6.05 बजे इसकी सूचना मिली। दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। बाहरी उत्तर दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक अलग घटना में 35 वर्षीय अशोक की मौत हो गई और 36 वर्षीय सुमित घायल हो गया।

आंधी के दौरान एक दीवार गिरने के कारण यह घटना हुई। उस समय वे वेल्डिंग का काम कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने कहा कि पुलिस को प्रह्लादपुर में दीवार गिरने की सूचना मिली थी। दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को धूल भरी आंधी के बाद बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में तेज हवाएं चलने तथा और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।

दिल्ली के मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तरी क्षेत्रों और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी आई और बारिश हुई। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपनी नवीनतम मौसम अधिसूचना में कहा, ‘‘पिछले मौसम अलर्ट के क्रम में आने वाले घंटों में दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।’’

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के तहत न्यू अशोक नगर स्टेशन पर स्टील की छत का एक हिस्सा शनिवार को तेज आंधी और भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने एक बयान में कहा कि इस घटना के संबंध में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अचानक मौसम खराब होने के कारण यह घटना हुई, जिसकी वजह से अधिकारियों को एहतियात के तौर पर स्टेशन पर परिचालन रोकना पड़ा।

बयान में कहा गया है, ‘‘शनिवार को तेज आंधी के कारण न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन की टिन की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एहतियात के तौर पर स्टेशन पर परिचालन तत्काल रोक दिया गया।’’ बयान में कहा गया है कि नुकसान का आकलन करने के लिए विस्तृत जांच जारी है।

नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में तूफान के कारण पेड़ उखड़ने की भी सूचना है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है।

Web Title: weather Rain wreaks havoc in Delhi 4 people died 2 injured due wall collapse rain thunderstorm expected on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे